आज का पंचाग, आपका राशि फल, सफला एकादशी का व्रत, ऐसे बनायें घी से यौवन प्राप्ति व चर्म रोगों की औषधि

आज का पंचाग, आपका राशि फल, ऐसे बनायें घी से यौवन प्राप्ति व चर्म रोगों की औषधि।

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिन – शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2077*
⛅ *शक संवत – 1942*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – शिशिर*
⛅ *मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – मार्गशीर्ष)*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – एकादशी रात्रि 07:17 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र – विशाखा दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात अनुराधा*
⛅ *योग – शूल शाम 03:02 तक तत्पश्चात गण्ड*
⛅ *राहुकाल – सुबह 10:02 से सुबह 11:24 तक*
⛅ *सूर्योदय – 07:19*
⛅ *सूर्यास्त – 18:12*
⛅ *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – सफला एकादशी*
💥 *विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

🌷 *सफला एकादशी* 🌷

⛅ *दिनांक 09 जनवरी 2021*
➡ *08 जनवरी 2021 शुक्रवार को रात्रि 09:41 से 09 जनवरी, शनिवार को शाम 07:17 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष – 09 जनवरी, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 10 जनवरी, रविवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
पंचक
15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक
12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
जनवरी 2021:
रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी

रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी
प्रदोष व्रत

10 जनवरी: प्रदोष व्रत

26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत
पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021

दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021

 

मेष
आज का दिन आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आपकी सेहत में गिरावट रहेगी लेकिन पैसों के मामलों में आज आप भाग्यशाली रहेंगे। इनकम बढ़ेगी और पैसा आने के योग बनेंगे। कहीं से अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को काम में आनंद आएगा और कुछ नए काम आपको मिल सकते हैं। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर दिख रहा है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में एक दूसरे के प्रति निकटता महसूस करेंगे
वृष 
आज के दिन आप खुश नजर आएंगे। आपकी खुशी आपके चेहरे पर नजर आएगी। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में आज काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर आउटिंग का प्लान करेंगे। प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को भी आज खुशी महसूस होगी क्योंकि आपका प्रिय आपके लिए कोई सरप्राइस लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए जाने जाएंगे और आपकी तारीफ होगी। बिजनेस में आज अच्छा लाभ होने की संभावना है। आज आपका भाग्य मजबूत रहेगा। जो चाहेंगे, वह करने की इच्छा बलवती होगी।
मिथुन
सितारे आपके लिए अच्छी स्थिति का निर्माण करेंगे, जिससे आपको सेहत में सुधार होता हुआ महसूस होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। आज आप मानसिक रूप से थोड़े भावुक रहेंगे। कुछ पुरानी अच्छी यादों को संजोने का काम करेंगे। शादीशुदा जीवन में आज जीवन साथी प्यार भरी बातों से आपको खुश रखने की कोशिश करेगा और ससुराल के लोगों से भी बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहेंगे। नौकरीपेशा लोग आज काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे लेकिन बिजनेस में इनकम बढ़ने की संभावना रहेगी।
कर्क
आज का दिन आपको खुशी देने वाला रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन के लिए खूब समय निकालेंगे और अपने प्रिय के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। संतान के लिए आज का दिन अनुकूल है। काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम को मिलने से उत्साहित होंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। जेब में पैसा आएगा। आज अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
सिंह
आज का दिन मान आपके लिए कुछ नई खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे और ऑफिस का काम समय से निपट आकर घर वालों के साथ बाहर खाना खाने की स्थिति बनेगी। हालांकि जल्दबाजी में भी आप कोई गलत काम नहीं करेंगे और अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। दांपत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से स्पष्ट बात करेंगे और अपने रिश्ते के भविष्य पर खुलकर चर्चा करेंगे।
कन्या
ग्रहों की चाल आपके पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से आज कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोग भाग दौड़ में समय बिताएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आज थोड़ी राहत महसूस होगी।
तुला
आज सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा और अपने प्रिय का साथ मिलेगा जबकि शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। बिजनेस अच्छा लाभ देख सकता है।
वृश्चिक
ग्रहों का गोचर आज आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने चारों ओर देखेंगे तो आज कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। घर के लोगों का मूड भी अच्छा रहेगा, जो आपको खुशी पहुँचाएगा। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की किसी खास बात पर बेहद खुश होंगे और उनकी मदद भी करेंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। आपकी पुरानी मेहनत आपको आज काम में सफलता देगी।
धनु
ग्रहों का इशारा है कि आज आज आप के खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े। कुछ खर्चे बेवजह के भी होंगे, जो बाद में आपको तनाव दे सकते हैं। इनकम के नजरिए से दिन सामान्य ही रहेगा। हां संतान से कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है और दांपत्य जीवन भी आज प्यार भरा रहेगा। जीवनसाथी कोई नई डिश खाने में बना सकता है। सेहत बढ़िया रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और प्रिय से मिलने में भी असुविधा होगी।
मकर
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। लव लाइफ को भी इंजॉय करेंगे और अपने प्रिय से लंबे समय तक बातचीत करेंगे। कुछ नई प्लानिंग भी होगी और किसी वैकेशन पर घूमने जाने के योग बनेंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। आपको अपने अपनों का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे।
कुंभ
ग्रहों का संकेत है कि आज आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि आज आपके बहुत सारे काम में पड़ जाएंगे। अटके हुए काम भी बन जाएंगे और अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है, इसलिए काम के लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपकी कोई बात और आपका कोई कार्य आपके प्रिय को नाराज कर सकता है। सेहत में गिरावट आ सकती है।
मीन
आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत में समय लगाएंगे। जीवन में नयापन महसूस होगा। एनर्जी भरपूर रहेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बाॅस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ दिक्कतों के साथ रिश्ते में आगे बढ़ेंगे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।

अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
⚔️🏹🔱🚩✊🚩🔱🏹⚔️
[1/9, 07:03] +91 85349 11395: *🌹राधे राधे🌹*

*विचारों का स्तर हमारी संगत*
*पर निर्भर करता है..,*

*हमारी संगति जितनी अच्छी*
*होगी, हम उतने ही अच्छे विचारों के धनी होंगे…*

*विद्या यानी ज्ञान जहां से भी, जिस किसी भी व्यक्ति से, चाहे वो अच्छा हो या बुरा लेने में संकोच नहीं करना चाहिए। ज्ञान से हम अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं। ज्ञान प्राप्त होने पर हमारे लिए कुछ भी पाना ज्यादा कठिन नहीं रह जाता, लेकिन इसके लिए जरूरी है उस ज्ञान को अपने चरित्र में उतारना।*
*ज्ञान सिर्फ सुनने तक ही सीमित नहीं है, उसे अपने आचार-विचार, व्यवहार व जीवन में उतारने पर ही हम अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं। ज्ञान ही हमें देश-दुनिया में लगातार हो रहे बदलावों के बारे में बताता है।*
*इन बातों को जानकर ही हमारी मानसिकता भी बड़ी होती है। इसलिए विद्या जहां से भी मिले, उसे लेने का प्रयास करना चाहिए।*

*जय श्री कृष्ण*🙏🙏

*घी में छुपे हैं, सेहत और ब्यूटी के फायदे*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
1 एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच पिसी शकर, चौथाई चम्मच पिसी कालीमिर्च तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाटकर गर्म मीठा दूध पीने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।
2 एक बड़े कटोरे में 100 ग्राम शुद्ध घी लेकर इसमें पानी डालकर हलके हाथ से फेंटकर पानी फेंक दें। यह एक बार घी धोना हुआ। ऐसे 10 बार पानी से घी को धोकर कटोरे को थोड़ी देर के लिए झुकाकर रख दें, ताकि थोड़ा बहुत पानी बच गया हो तो वह भी निकल जाए। अब इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें और चौड़े मुुंह की शीशी में भर दें। यह घी, खुजली, फोड़े फुंसी आदि चर्म रोगों की उत्तम दवा है।
3 रात को सोते समय एक गिलास मीठे दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की और दुर्बलता दूर होती है, नींद गहरी आती है, हड्डी बलवान होती है और सुबह शौच साफ आता है। ठंड आने के पहले से ठंड खत्म होने तक यह प्रयोग करने से शरीर में बलवीर्य बढ़ता है और दुबलापन दूर होता है।
4 घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शकर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बांध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा कुनकुना दूध घूंट-घूंट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है, पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान बनता है।