आज का पंचाग, आपका राशि फल, आपकी अंगुलियों में ही हैं आपकी विमारियों का उपचार*

 📖 *नीतिदर्शन……………….*✍🏿
*साफल्यं चेत् सकृन्नाप्तं पुनर्यत्नौ विधीयताम्।*
*पुनर्घृष्टचन्दनं किं न दत्ते सौरभं मधु।।*
📝 *भावार्थ* 👉🏿 यदि किसी किये जाने वाले कार्यमें एक बार सफलता नहीं मिलती है तो फिर दुबारा सफलता प्राप्त करनेके लिए यत्न करो। क्या बार-बार घिसा हुआ चन्दन मीठी सुगन्ध नहीं देता?
💐👏🏿 *सुदिनम्* 👏🏿💐
🌹………..|| *पञ्चाङ्गदर्शन* ||……….🌹
*श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् २०७७ || शक-सम्वत् १९४२ || सौम्यायन् || प्रमादी नाम संवत्सर|| शिशिर ऋतु || फाल्गुन कृष्णपक्ष || तिथि नवमी अपराह्न ४:४८ तक उपरान्त दशमी || भानुवासर || फाल्गुन सौर २४ प्रविष्टा || तदनुसार ०७ मार्च २०२१ ई० || नक्षत्र मूल || धनुर्धरस्थ चन्द्रमा ||*
💐👏🏾 *सुदिनम्* 👏🏾💐

*राशिफल 7 मार्च: मार्च माह के पहले रविवार को मीन राशि वालों को होगा बड़ा फायदा, जानें अन्य का हाल*

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि नवमी और दिन रविवार है। नवमी तिथि शाम 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। दोपहर 3 बजकर 51 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही रात 8 बजकर 59 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर कल दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक पाताल लोक की भद्रा रहेगी।

मेष राशि
अपने अच्छे विचारों से लोगों को प्रभावित करेंगे। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नये बदलाव आ सकते है, जो आपको फायदा दिलाने वाले होंगे। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें, आर्थिक स्थिति संतुलित बनी रहेगी। किसी मित्र की सलाह भविष्य के लिए मददगार साबित हो सकती है। पूरे मन से कि गई मेहनत और लग्न से काम जल्द पूरे हो जायेंगे। सोशल मीडिया पर नए लोगों के संपर्क में आ सकते हैं। कारोबार में आ रही आपकी सभी परेशानियां जल्द दूर होगी।

वृष राशि
आपको बिजनेस में लाभ होगा ,आपको कोई नया इंवेस्टर भी मिल सकता है। बच्चे अपनी माता के साथ मिलकर घर का काम करायेंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बितायेंगे, इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी। परिवार के सहयोग से आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा। घर का माहौल खुशनुमा बना रहे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। महिलाएं अपनी आखों का खास ख्याल रखें, इससे संबंधित परेशानी हो सकती है।

मिथुन राशि
नौकरीपेशा वाले लोगो को व्रक लोड कम रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स को अच्छी सफलता मिलेगी ,साथ ही अपने गुरु से कुछ नया को भी मिल सकता है। छोटे उद्योग वाले लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा। बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आपको पुराने अनुभवों से लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। आय में बढ़ोतरी के योग भी नजर आ रहे है। सेहत पहले से बेहतर होगी, लेकिन वाहन चलाते समय सावधानी बरते।

कर्क राशि
उच्च अधिकारी से संपर्क अच्छा होने से जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। मन स्थिर न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों के साथ हिल स्टेशन पर जाने का मन बनायेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी विष्य पर सलाह मशवरा लें सकते है। करोबार में पिता का सहयोग मिलेगा। संतान आपकी बातों से प्रभावित होगी। प्रेम-संबंध से जुड़े मतभेद हो सकते हैं लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी।

सिंह राशि
हो सके तो, घर के बड़ों की राय लेकर ही किसी काम की शुरुआत करें, सफलता मिलेगी इस राशि के छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप लोगों को जरूरत के अनुसार ही सलाह दें, इसी में भलाई है। परिवार के साथ मिलकर धार्मिक कार्यों में सहयोग देंगें तो आपके साथ सब अच्छा होगा। जीवनसाथी के बीच थोड़ी अनबन हो सकती है, लेकिन शाम तक सब अच्छा हो जाएगा। माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें , उन्हें समय से दवाइयां खिलायें।

कन्या राशि
आपका सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे, प्रमोशन के भी योग बन रहे है। आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों से सहमत होंगे। इस राशि के नौकरीपेशा वालों को किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा। सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। माता पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आपके सभी काम सफल होंगे। बच्चों का समय दादा दादी के साथ बीतेगा।

तुला राशि
किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें, नहीं तो वह कार्य आपको दोबारा करना पड़ सकता है। मीडिया से जुड़े लोगों की भागदौड़ थोड़ी ज्यादा हो सकती है। मामूली गलतियों को नजरअंदाज न करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके कार्यों की प्रशंसा हो सकती है। व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सच्चे मन से की गई कोशिशों में सफलता जरूर मिलेगी।

वृश्चचिक राशि
आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को तरक्की के नए रास्ते मिल सकते हैं।मेडिकल स्टोर के व्यापार वालों को लाभ हो सकता है। बेरोजगारों को कई सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। कारोबारियों को विशेष सफलता मिल सकती है। शाम को परिवार के साथ सुखद समय बितायेंगे। सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ेगा। आपसी
विश्वास और सहजता के सहारे संबंधों में मजबूती आ सकती है। व्यापार में सब अच्छा चलता रहेगा।

धनु राशि
अनुभवी लोगों की राय आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। कार्यक्षेत्र मे आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक सुख-समृद्धि बनी रहेगी। जीवनसाथी से खुशी और संतोष प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ेगा। सामाजिक छवि बेहतर होगी, लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। मेहनत के बल पर अपने लिए नाम और शोहरत हासिल करने में सफल होंगे। बहार का खाने से बचें , पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि
आपका दिन सामान्य रहेगा। कपड़ों के व्यापार में लाभ होंगे। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। अधिकारी वर्ग से थोड़ा तनाव उत्पन्न हो सकता है। सहयोगियों से सहयोग में कमी आ सकती है। महत्वपूर्ण पेपर को संभालकर रखें। महिलाएं शॉपिंग पर जा सकती है, वहां उनका खर्चा थोड़ा अधिक हो सकता है। बच्चों की सेहत का ख्याल रखें, उन्हे ठंडा खाने से रोके।

कुंभ राशि
जीवन में पॉजिटिविटी बरकरार रहेगी। उच्च अधिकारी से अच्छे रिश्ते बनाये रखने का प्रयास बेहतर फलदायक होगा। किसी रूके हुए काम को पूरा करने में मित्र से सहयोग मिलेगा। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। ऑफिस में किसी कलीग की मदद से काम जल्द पूरा हो जायेगा। प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई खुशखबरी आपको मिलेगी। कारोबार से संबधित यात्रा करनी पड़ सकती है, इससे आपको आधिक लाभ भी होगा।

मीन राशि
धन की स्थिति मजबूत हो सकती है , साथ ही रूका हुआ पैसा वापस आयेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर के विचारों पर अमल करने से लाभ हो सकता है। नवयुवा जो रोजगार की तलाश कर रहे उन्हें अच्छे मौके मिल सकते हैं। जिस भी काम को पूरे मन से करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी। अगर कोई नया व्यपार शुरू करना चाहते है तो दिन शुभ है। जीवनसाथी से सहयोग मिल सकता है। जीवन में लाभ के मौके मिलते रहेंगे।

*हाथ की पांच उंगलिया*
हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल करना करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेगे के शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |
हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारिओ और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |
*1. अंगूठा*
*– The Thumb*
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है | अगर आप की दिल की धड़कन तेज है तो हलके हाथो से अंगूठे पर मसाज करे और हल्का सा खिचे | इससे आप को आराम मिलेगा |
*2. तर्जनी*
*– The Index Finger*
ये उंगली आंतों gastro intestinal tract से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़े , दर्द गयब हो जायेगा।
*3. बीच की उंगली*
*– The Middle Finger*
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |
*4. तीसरी उंगली*
*– The Ring Finger*
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है | अगर किसी कर्ण आपका मनोदशा अच्छा नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खिचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएँगे, आप का मूड खिल उठे गा।
*5. छोटी उंगली*
*– The Little Finger*
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है |
पोस्ट अच्छी लगे तो कम से कम अपने मित्रो और परिचित तक भेजे और स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपना पूर्ण योगदान दें। हरे कृष्ण💞

सोचो 🤔
भारत में बना देशी पेठा ,गोंद के लडडू ,
गाजर का हलवा ,मक्खन बड़ा, रसगुल्ला ,गुलाब जामुन , जलेबी, कलाकंद, नारियल बर्फी, खीर , नानखटाई, 50 तरह के पेडे , काजू कतली , रसमलाई , सोहन हलवा ,बूंदी ,मावा बरफी , 20 तरह के श्रीखंड , मीठी लस्सी, पूरण पोली ,आम का रस , गोल पापड़ी ,मोहन थाल , मोहन भोग, सक्कर पारा, तिलगुड़ के लड्डू , बेसन के लड्डू , अनेक प्रकार का हलवा , 20 तरह के सूखे मेवे की बर्फी,रबड़ी,दूध का शर्बत, चूरमा, घेवर, फीणी, खजूर पाक, मगज पाक,रेवडी, पचासों तरह की गज़क
जैसी *हज़ारों शुद्ध मीठी चीजें* जिस देश के लोग बनाना और खाना सदियों से जानते हों।

उस देश में *चॉकलेट-Day मनाना* और *”कुछ मीठा हो जाये” कह के करोडों की चॉकलेट बेच के विदेशी कम्पनियों का करोड़ों रूपया* कमा लेना ये दर्शाता है कि
हमारा कितना *बौद्धिक और नैतिक पतन* हो गया है…! हजार तरह की मिठाईयां और रैसिपी छोड़ कर केट पर चिपक गये!

 😢 आत्म-मंथन की आवश्यकता है ।