शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से जिले के विभिन्न हिस्सों से भारी नुकसान, डर के साये में ग्रामीण, विधायक ने पैदल ही जाकर किया प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण

✍*जितेन्द्र पंवार चमोली*#चमोली
शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से जिले के विभिन्न हिस्सों से भारी नुकसान की सूचना आयी है , लंगासु में पहाड़ी से मलवे की चपेट में आने से NH की एक जेसीवी जमीदोज हो गयी है । कर्णप्रयाग तहशील के जेटी सुनाली गांव की ओर से आने वाले नाले ने भी खूब कहर बरपाया , काश्तकारों के खेत खलियान बह गये है । जो खेत बचे भी उनमें मलवा घुस गया है । भारी बारिश से जिले के अंर्तगत लिंक व सम्पर्क मार्ग भी बाधित हुए है ।
सिमली के टटासु व धारडूंगरी गांव में लोगो के घरों में।मलवा घुसने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है । साथ ही काश्तकारों की कृषि भूमि भी बर्बाद हो गयी है । कर्णप्रयाग नैनीसैण मार्ग भी कनखुल में बाधित हुआ है । नन्दप्रयाग में नेशनल हाइवे बाधित
पहाड़ो में लोग अभी कोरोना की मार से उभर भी नही पाए कि बीते शनिवार रात्रि को हुई तेज बारिश ने चमोली जिले के अंतर्गत कर्णप्रयाग तहशील के विभिन्न हिस्सों में जमकर कहर बरपाया , बीती रात को हुई तेज बारिश से लंगासू में पहाड़ी से आये मलवे की चपेट में आने से एक जेसीवी मशीन जमीदोज हो गयी तो वही ग्रामीणों के खेत खलिहान भी मलवे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए है । देर रात हुई बारिश का कहर यही नही थमा बल्कि तेज मूसलाधार बारिष से कर्णप्रयाग तहशील के अंतर्गत कई लोगो के घरों में मलवा घुस गया तो कुछ सम्पर्क व मोटरमार्ग भी बाधित हुए है । मानसून की पहली बारिश के इस बिकराल रूप से लोग डरे और सहमे हुए है । घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशाषन भी हरकत में आया और जिलाधिकारी चमोली के निःर्देश पर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा बारिश से हुई छती का आंकलन करने के लिए राजस्व की टीमें भेजी गई । उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने कहा कि जिन स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है राजस्व की टीमो द्वारा उसका आंकलन किया जा रहा है । और मौके की कार्यवाही की जा रही है । जहां जहां मोटरमार्ग बाधित है उन्हें खोंलने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है ।नेशनल हाइवे-58 पर स्थित श्री मदन प्रसाद का मकान बारिश का कहर एवं नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों की लापरवाही से खतरे की जद में ।उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा पीड़ित परिवार को उस मकान से अन्यत्र विस्थापित कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। उप जिलाधिकारी महोदय का तहे दिल से धन्यवाद इस मौके पर भा ज पा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती अनिता डिमरी श्रीमती मीना सिमल्टी बूथ अध्यक्ष लंगासू श्रीमती बीना सती युवा मोर्चा के श्री प्रदीप भट्ट एवं लंगासू ग्राम प्रधान श्रीमती बीना देवी व श्री राजेश और सभी ग्रामवासी मौजूद थे। बारीस से घाट क्षेत्र में भारी नुकसान की देखरेख के लिए थराली की विधायक  मुन्नी देवी  मोटर मार्ग टूटा होने के कारण  पैदल ही अपने क्षेत्र में  निरीक्षण के लिए चली।