उत्तराखंड में कुल 1058 संक्रमित, चिकित्सालय से ठीक होकर लौटे कोरोना संक्रमितों द्वारा दी गयी रोचक जानकारी,

*अस्पताल से ठीक होकर आये मरीजों द्वारा दी गयी रोचक जानकारी …*

  *हर दिन उन्हे क्या दिया जाता था*

  *1. विटामिन सी -1000*
  *2. विटामिन ई*
  *3. सुबह 10:00 बजे 15-20 मिनट के लिए धूप मे बैठना*
  *4. एक आइटम जिसमें अंडा है*
  *5. आराम/ रोज 7-8 घंटे की नींद*
  *6. रोजाना 1.5 L गुनगुना पानी पीना और भोजन गर्म ही करना*
*7. गर्म पानी की भाप*

*यही हमने अस्पताल में किया।*

  *यह ज्ञात होना चाहिए कि कोरोना वायरस के लिए पीएच 5.5 से 8.5 तक भिन्न होता है*

  *कोरोना वायरस को हराने के लिए हमें क्या करना है, वायरस के पीएच स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का उपभोग करना है।*

  *उनमें से कुछ हैं:*

  * *नींबू – 9.9 पीएच*
  * *चूना – 8.2 पीएच*
  * *एवोकैडो – 15.6 पीएच*
  * *लहसुन – 13.2 पीएच*
  * *आम – 8.7 पीएच*
  * *कीनू – 8.5 पीएच*
  * *अनानास – 12.7 पीएच*
  * *डंडेलियन – 22.7 पीएच*
  * *नारंगी – 9.2 पीएच*

  *कैसे पता चलेगा कि वह* *कोरोना वायरस से संक्रमित है ?*

  *1. गले में खुजली*
  *2. सूखा गला*
  *3. सूखी खांसी*
  *4. उच्च तापमान*
  *5. सांस की तकलीफ*
  *6. गंध और स्वाद की हानि और सुनवाई भी ।*

  *जब आपको इनमें से कोई भी लक्षण हों, तो नींबू के साथ गर्म पानी पिएं*

  *इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों को दें। सावधान रहे।*

*घर पर रहें सुरक्षित रहे*

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। आज 2 बजे बाद 19 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 बजे तक जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई है। प्रदेश में अब तक 282 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं, जबकि 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 बजे बाद देहरादून जनपद से 1, नैनीताल से 14, ऊधमसिंहनगर से1, पिथौरागढ़ से 1, व चमोली जनपद से 2 मामले सामने आए हैं।चमोली 03 जून,2020 (सू0वि0)  
ग्राम स्तर पर कोविड 19 की रोकथाम एवं क्वारेंटीन व्यवस्थाओं के लिए सभी ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस दस हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रथम किस्त की धनराशि प्रत्येक ग्राम प्रधानों के खातों में भेजने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आदेश जारी कर दिए है। जिले में 610 ग्राम पंचायतों को प्रथम किस्त की धनराशि आवंटन के लिए सीएम राहत कोष से 30.50 लाख (तीस लाख पचास हजार) निकालने की स्वीकृति दी गई है। 

 जनपद चमोली से कोरोना अपडेट – 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि ग्राम स्तर पर पंचायत घरों, विद्यालयों में प्रवासी नागरिकों के लिए संचालित क्वारेंटीन सेंटर हेतु सीएम राहत कोष से दी जा रही दस हजार की धनराशि से ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को स्प्रे मशीन, 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर बैग, पानी का फिल्टर अनिवार्य रूप से खरीदना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर प्रवासी नागरिकों हेतु संचालित क्वारेंटीन सेंटर की सफाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी। क्रय की गई सामग्री भविष्य में ग्राम पंचायतों के स्वामित्व में रहेगी।
जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर इस व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन भी किया है। जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड कार्यालय के लेखाकार को सदस्य नामित किया गया है। निगरानी समिति को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा क्रय की गई अधिकतम 10 हजार रुपये के देयक नियमानुसार सत्यापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है।
जिला सूचना अधिकारी,
चमोली