हल्दी का पानी अमृत के समान, कैंसर भी खत्म करती है

 हल्दी का पानी अमृत के समान, कैंसर भी खत्म करती है Turmeric water, like nectar, also eliminates cancer.

*पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें…..*

1. *गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है*.

2. *रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.*
???
3. *लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.*
???
4. *हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.*
???
5. *जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिसे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते हैं.*
???
6. *शरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.*
???
7. *कैंसर खत्म करती है हल्दी. हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है. हल्दी एंटीकैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीयेंगे तो आप भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें.?*

इसके साथ ही हल्दी को धार्मिक कार्य में भी प्रयोग किया जाता है शादी विवाह में हल्दी से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है हल्दी को अपने धन स्थान में पीले कपड़े में बांध कर रखें उससे धन वृद्धि होगी कहीं भी जाने से पहले हल्दी की एक गांठ पीले कपड़े में बांधकर अपनी जेब में रखें तो बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं हल्दी गांव हल्दी का लेप घावों को भरता है और यदि कोई गिर गया है उसे गुम चोट लग गई है तो उसे हल्दी और गुड़ का पानी पिलाएं बहुत जल्दी असर होता है इसके साइड इफेक्ट भी नहीं है हल्दी हमारी परंपरागत औषधि रही है विदेशों में हल्दी से कैंसर के ट्रीटमेंट पर रिसर्च चल रहे हैं अमेरिका ने हल्दी को पेटेंट करा दिया है हल्दी और धनिया बीपी और शुगर को भी रेगुलेट करता है इसलिए यह दो मसाले भारतीय भोजन की अंग रहे हैं

निवेदन है कि इस संदेश को अधिकतम गुरुप में पोस्ट करने का कष्ट करें और हमारे पोर्टल को लाईक भी करें।