जहरीली शराब पीने से दो की मौत, महिला की हालत गंभीर

पिथौरागढ़ के जम्कू गांव में शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि शराब का सेवन करने वाली एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। शराब के जहरीली होने से तीनों की हालत खराब होने लगी। प्रशासनिक अमले को अभी इस घटना की सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने हरियाणा निर्मित शराब के जहरीली होने का दावा किया है।

तहसील मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर स्थित जम्कू गांव में घी संक्रांति पर गांव के दौलत राम (52) पुत्र गंगा राम, कल्याण राम(45) पुत्र पदम राम और पार्वती देवी ने हरियाणा निर्मित शराब पी। कुछ देर तड़पने के बाद दौलत राम की मौत हो गई। ग्रामीण कल्याण राम और पार्वती देवी को उपचार के लिए धारचूला लेकर पहुंचे। कल्याण राम की बीच मार्ग में ही मौत हो गई। पार्वती देवी को सीएचसी में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार पार्वती देवी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और अब वह खतरे से बाहर है। क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत की तहसील क्षेत्र की पहली घटना है। इस घटना को लेकर गांव में हड़कंप मचा है। लोगों ने प्रशासन से शराब की जांच कराए जाने की मांग की है।