उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारी राष्ट्रीय फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 हेतु चयनित, मुख्यमंत्री एवं महाराज ने दी बधाई, चमोली की बेटी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

 Uttarakhand Police  के दो अधिकारियों श्रीमती तृप्ति भट्ट, SSP, टिहरी गढ़वाल और श्री लोकजीत सिंह, Add. SP CID का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 के लिए हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे राज्य के लिए दौनों अधिकारियों का चयनित होना गर्व की बात है मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी दोनों पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है महाराज ने कहा कि “‘देवभूमि’ उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है कि Uttarakhand Police के दो अधिकारियों श्रीमती तृप्ति भट्ट जी, SSP, टीहरी गढ़वाल और श्री लोकजीत सिंह जी Add. SP CID का चयन राष्ट्रीय स्तर के ‘‘फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड-2020’’ हेतु हुआ है। मेरी और राज्य के समस्त नागरिकों की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।भगवान श्री बद्री-केदार जी से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ”
    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी दोनों पुलिस अफसरों को बधाई दी है।

 उत्तराखंड में चमोली जिले के पोखरी ब्लाक स्थित चंद्रशिला कांडाई की सोनिया राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। चमोली जनपद में पोखरी विकास खण्ड पोखरी के चन्द्रशिला पट्टी काण्डई गांव निवासी रिटायर्ड नायव सुबेदार सेना शिक्षाकोर शिशुपाल सिंह राणा की सुपुत्री कु 0 सोनिया राणा ने मुम्बई मे नेवी के सबसे बड़े हास्पिटल अश्वनी में 4 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी है और अब सेना के दिल्ली स्थित आर आर हास्पीटल में 3 वर्ष तक अपनी सेवाये देगी । तत्पश्चात सेना के अन्य अस्पतालों में भी सेवाये देती रहेंगी,कु 0 सोनिया राणा ने 2015में केन्द्रीय विद्यालय रायपुर देहरादून से इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। और 2016 में सेना के दिल्ली स्थित आर आर हास्पीटल में नर्सिंग आफिसर का टेस्ट पास किया तत्पश्चात मुम्बई के नेवी अश्विनी हास्पीटल में चार वर्ष का प्रशिक्षण कल 18 मार्च 2021 को पूरा किया और अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी है, कु0 सोनिया राणा का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है, उनके पिता जी शिशुपाल सिंह राणा भारतीय सेना शिक्षा कोर से सेवानिवृत्त नायव सुवेदार है माता ऊषा राणा गृहणी है, बड़ी बहन मोनिका राणा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र इन्दौर में वैज्ञानिक है, दूसरी बड़ी बहिन दीपिका राणा दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है और छोटाभाई भी अध्ययन रत है। 

 बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली की विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने सोनिया राणा को बधाई दी। पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी सोनिया राणा को बधाई और शुभकामनाएं दी।