पाकिस्तानी फायरिंग में उत्तराखंड के दो जवान शहीद

 

 

 

भारत के तमाम शांति प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक आतंकवादी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल यह सारा माजरा पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के गठजोड़ का लगता है एक तरफ जहां कोरोना ने पाकिस्तान की हालत पतली कर रखी है फिर भी आतंकवादी भारत पाक बॉर्डर पर न केवल सक्रिय हैं बल्कि पाकिस्तानी सेना भी खुलकर उनकी मदद कर रही है बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी में भारत के 3 जवान शहीद हो गए जिनमें से दो पिथौरागढ़ के हैं । इनमें से एक जवान गंगोलीहाट क्षेत्र से और दूसरा जवान मुन्स्यारी का रहने वाला है। शहीद जवानों के नाम शंकर सिंह व गोकर्ण सिंह बताया गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना कारण फायरिंग शुरू की।

पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में चरूंडा, बटग्रान, हथलंगा, मोथल, सहूरा, सिलिकोट, बालाकोट, नाम्बला और गरकोट जैसे गांव चपेट में हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद निवासी 21 कुमाऊं रेजीमेन्ट के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह की शहादत को नमन किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर हमें अपने जवानों की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का दुख भी है। ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।