ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान ✈ क्रैश 176 की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान यूक्रेन का वोईंग ७३७ क्रैश हो गया, जिसमें 1७६ यात्री सवार थे खबरों के अनुसार हादसे की वजह तकनीकी खराबी है, विमान हादसे का ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से कोई संबंध है, हलांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है ।विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है जिससे हादसे की वजह जानने में मदद ये मिली कि इस मामले में  दुश्मन के विमान होने के चक्कर में ईरान का भी खुद हाथ हो सकता है। लगता है ईरान की ग्रह चाल खराब चल रहे हैं। सुलेमानी की हत्या, उसके जनाजे में ३७ मौतें ४२ घायल, आज विमान हादसा जिसमें 176 मौतें और अब ईरान में पिछले दो घंटे में दो भूकंप के झटके भी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी। चौंकाने वाली बात ये कि जहां भूकंप के झटके मसहूस किये गये वहीं ईरान का न्यूक्लियर रिएक्टर भी है।