छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए मीडिया की समझ आवश्यक – प्रेमचंद अग्रवाल

एडिफाई विद्यालय देहरादून की सांस्कृतिक प्रस्तुति। देहरादून स्थित एडिफाई edify वर्ल्ड स्कूल विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आई नेट मीडिया नोयडा के सौजन्य से बच्चों का अपना मीडिया सेंटर शुरू किया गया। आज के दौर में जब सोशल मीडिया सामाजिक क्रांति का शक्तिशाली माध्यम हो गया है प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि वह अपने आप में एक सजग मीडिया कर्मी बने इसी क्रम में एडिफाई विद्यालय में उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए मीडिया की समझ आवश्यक है। इस मीडिया  सेंटर के निदेशक उमेश खंडूरी, संचालक अभिलाष गैरोला के साथ ही एडीफाई स्कूल के डायरेक्टर और संचालक पंकज होलकर भी सम्मिलित रहे  इस विद्यालय में अब बच्चे मीडिया की नयी और तकनीकी समझ के साथ अपने वीडियो शूट कर उन्हें एडिट करेंगे और उनका प्रसारण भी कर सकेंगे। यह अभिनव प्रयोग अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। इस अवसर पर एडिफाई विद्यालय के छात्रों ने पंच तत्वों के विषय में अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी
.. डाॅ. हरीश मैखुरी

Cultural presentation of Edify Vidyalaya Dehradun. Children’s own media center was started in Dehradun at Edify edify World School School, courtesy of i Net Media Noida for all round development of children. In today’s era, when social media has become a powerful medium of social revolution, it is necessary for everyone to become a vigilant media worker in the same order, in which Edmundi Vidhan Sabha Speaker Mr. Premchand Aggarwal inaugurated the media center On this occasion, Umesh Khanduri, Director of Media Center, Director Abhilash Garola as well as Director and Director of Edify School Pankaj Holkar will edit them shoot your video with the included are new and technical understanding of children now media in the school and their transmissions can be. This innovative experiment will also serve as inspiration for other schools. On this occasion, students of Edify Vidyalaya gave their magnificent cultural presentation about Panch elements.
.. Dr. Harish Makhuri