अपडेट : भारत में कोरोना मरीजों की संख्या और पीएम केयर्स फंड की उपलब्धियां

पीएम केयर्स से क्या फायदा हुआ है?

– 2000 करोड़ खर्च कर 50,000 वेंटिलेटर्स ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बन रहे। देश में वेंटिलेटर्स की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी।

– प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी इसी फण्ड से की गई है।

– कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का जो रिसर्च चल रहा है, वहाँ भी 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं। #PMCaresFund #PMCARES #Ventilators #coronavirus

Update: Number of Corona patients in India and achievements of PM Cares Fund भारत में आज इस समय कुल 332424 कोरोना पॉजिटिव केस हैं । इनमें से 169798 ठीक हुए हैं जबकि देश में 9520 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। उत्तराखण्ड में अब तक कुल कोरोना मरीजो की संख्या 1845 हो गयी।

  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड- 19 के दृष्टिगत राज्य में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये तात्कालिक रूप से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को कुल 110 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गांव/घर लौटे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है। उनके व्यापक हित में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इसके तहत आसान शर्तों के अधीन उन्हें अपेक्षित धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। यही नहीं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं को भी इससे जोड़ा गया है।