उत्तर प्रदेश प्रदेश रणजी टीम से खेलेंगे उत्तराखंड के हिमांशु 

पुरुषोत्तम असनोडा़ की रिपोर्ट

गैरसैंण, उत्तराखण्ड मूल के हिमांशु असनोड़ा का उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में चयन हुआ है, वे पिछले तीन साल से उ प्र रणजी टीम के खिलाडी हैं।
अल्मोडा जिला के रानीखेत प्रखण्ड में फयाटनोला गांव के मूल निवासी हिमांशु लखनऊ विश्व विद्यालय के कार्य स्नातक हैं और उन्होंने क्रिकेट की साधना लखनऊ में की।गृहणी माता पुष्पा देवी व उ प्र सरकार की सेवा में कार्यरत पिता लीलाधर असनोड़ा के सुपुत्र हिमांशु उ प्र क्रिकेट एशोसिएशन की ओर से अंडर 15, 17,19 23 के साथ रणजी प्रतियेगिता में अच्छा प्रदर्शन कर टीम का हिस्सा बने हैं।
वर्तमान में वे एयर इण्डिया टीम के कप्तान हैं और मलेसिया में आयोजित तीन देशों की एयर लाइंस ट्राफी भारत को दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अण्डर 23 में सन् २०१४ में गुजरात के विरुद्ध नावाद २०० रन की यादगार पारी और रणजी सत्र २०१५-१६ में मुम्बई के विरुद्ध ९२ रन की अविजित पारी उ प्र की जीत में सहायक बनी।
हिमांशु के मार्ग दर्शक चाचा भोलादत्त असनोड़ा जो अपने स्कूल जीवन से क्रिकेट के अच्छे खिलाडी रहे का उनकी सफलता में बडा योगदान है।