उत्तराखण्ड-त्रिवेंद्र सरकार का दीवाली गिफ्ट, 2 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों को तोहफा !

उत्तराखण्ड »त्रिवेंद्र सरकार का दीवाली गिफ्ट, 2 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों को तोहफा !

त्रिवेंद्र सरकार का दीवाली गिफ्ट, 2 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों को तोहफा !
दिवाली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। सीधे तौर पर ये तोहफा दो लाख से ज्यादा राज्य कर्मियों को है। दरअसल त्रिवेंद्र कैबिनेट की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। गांव के प्रधान से लेकर हर राज्य कर्मचारी के लिए इसमें तोहफा है। सबसे पहले प्रधान की बात करते हैं। प्रधान को जहां पहले 750 रुपये मानदेय सरकार की तरफ से दिया जाता रहा है। अब ये मानदेय बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया हैृ। इसके अलावा इप्रधान के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। उपप्रधान का मानदेय जहां पहले 350 हुआ करता था। अब त्रिवेंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। काफी वक्त से इस मांग को लेकर प्रदेशभर से आवाज मुखर हो रही थी। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय पहले 5000 रुपये हुआ करता था। इस मानदेय को बढ़ाकर अब 10000 रुपये तक दिया गया है। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 3000 हजार रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्यों को भी कैबिनेट मीटिंग में तोहफा दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य को हर बैठक के बदले 400 रुपये मानदेय दिया जाता था। अब ये मानदेय बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख की कबात करें तो ब्लॉक प्रमुख का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया गया है। वहीं उप ब्लॉक प्रमुख का मानदेय 625 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये तय कर दिया गया है। इसके अलावा बीडीसी सदस्य को अब हर बैठक के एवज में 500 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने कुछ और भी फैसले लिए हैं।

इसके अलावा त्रिवेंद्र सरकार दो लाख राज्य कर्मचारियों के लिए एरियर और डीए का तोहफा भी लाई है। राज्य में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत त्रिवेंद्र सरकार ने 50 फीसदी एरियर की पहली किश्त को मंजूरी दे दी है। पहली किश्त के अंतर्गत कर्मचारियों को एरियर एक जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक का मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस काम से राज्य पर 600 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रतिशत भी बढ़ा दिया गया है। जुलाई 2017 से ये महंगाई भत्ता एक फीसदी बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से राज्य सरकार खजाने पर 12 करोड़ का बोझ पड़ेगा। कुल मिलाकर कहें तो त्रिवेंद्र सरकार इस बार दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। माना जा रहा है कि आगे भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकते है ।