उत्तराखंड क्रांति दल आपदा में हताहत होने वाले उत्तराखंड वासियों के लिए मुआवजा राशि 2500000 करने के लिए जोरदार आंदोलन चलाएगा – जय प्रकाश उपाध्याय

Uttarakhand Kranti Dal will launch vigorous agitation to compensate 2500000 people for Uttarakhand people who were killed in disaster – Jai Prakash Upadhyay

उत्तराखंड क्रांति दल के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने निरीक्षण भवन गोपेश्वर में प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के माननीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने केंद्रीय कार्यकारिणी भंग करने के उपरांत संगठन को पुनः स्फूर्ति साथ गठन करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों को जिला संयोजक नियुक्त कर दिया गया है।

साथ ही निर्देशित किया गया है कि वह दिनांक 15 सितंबर 2020 तक अपने- अपने जिले में सम्मेलन कोविड-19 की गाइडलाइन की अंतर्गत संपन्न करा कर सूचना का प्रेषण आवश्यक रूप से केंद्रीय कार्यालय को करना सुनिश्चित करेंगे। यह सम्मेलन केंद्र द्वारा निर्धारित पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे। यदि किन्ही कारणों से 15 सितंबर 2020 तक कोई भी जिला इकाई सम्मेलन कराने में असफल रही तो पर्यवेक्षक की अंतिम रिपोर्ट पर केंद्र द्वारा जिला अध्यक्ष को नामित कर दिया जाएगा। जैसा की विदित है राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा अपने संगठन को बढ़ाने के लिए सरकारों का दुरुपयोग किया जाता रहा है। भाजपा प्रदेश का विकास के बजाय अपने संगठन का विकास कर रही है। श्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड क्रांति दल आपदा में हताहत होने वाले उत्तराखंड वासियों के लिए मुआवजा राशि 2500000 करने के लिए जोरदार आंदोलन चलाएगा। उत्तराखंड में सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कारण आपदा में उत्तराखंड को बहुत अधिक जनहानि का सामना करना पड़ रहा है। खराब पड़ी सड़कों,जंगली जानवरों और विद्युत लाइनों के कारण सर्वाधिक जनहानि का सामना उत्तराखंड के निवासियों को करना पड़ रहा है। जिसके लिए सरकार ठोस नीति नहीं बना पा रही है।उत्तराखंड क्रांति दल इन बिंदुओं पर प्रखरता के साथ सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगा।

अत्यंत दुर्भाग्य एवं चिंता का विषय है कि राज्य बनने के 20 वर्ष बाद भी हम उन्हीं विषयों /समस्याओं पर चिंतन और मनन और संघर्ष कर रहे हैं जिसके लिए राज्य आंदोलन किया गया था।आज उत्तराखंड का युवक बेरोजगारी से जूझ रहा है और पलायन को मजबूर है।युवाओं को आकर्षित करने के लिए दल द्वारा व्यापक रणनीति / योजनाएं तैयार की गई है।जिससे वह राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भ्रमित ना हो राष्ट्रीय पार्टियां रोजगार पैदा करने में असफल रही है।2022 में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा जो संघर्ष सड़कों पर किया जाता रहा है उसके समाधान के लिए सत्ता पर काबिज होना आवश्यक है। सतीश सेमवाल पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता सतीश से माल द्वारा  दी गई जानकारी के आधार पर  कहा गया कि  यूकेडी आगामी चुनाव में भी  पूरी दृढ़ता से राष्ट्रीय पार्टियों का मुकाबला करेगी। वार्ता में सर्व श्री सतीश सेमवाल, सत्य प्रकाश सती ,अब्बल सिंह भंडारी,विक्रम सिंह रावत,बलवंत सिंह फर्सस्वाण,पृथ्वीपाल रावत, विक्रम रावत, दिनेश तिवारी, चंद्रकला भट्ट आदि उपस्थित थे