लद्दाख में तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, प्रधानमंत्री मोदी ने की उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की बात

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना पाजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित हुए सैनिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से लगातार सम्पर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है परंतु स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी लगातार बढाई जा रही हैं। 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बरसात को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने  की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से आवश्यकतानुसार हर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है। 
इधर आज उत्तराखंड के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। लद्दाख में तैनात उत्‍तराखंड के ऊधमि‍सिंह नगर ज‍िले के किच्छा निवासी एक जवान शहीद हो गया। किच्छा के गौरिकला का लाल देव बहादुर थापा पुत्र शेर बहादुर थापा 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती लद्दाख में थी जहाँ इन दिनों चीन के साथ तनाव चल रहा है।
उसके शहीद होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। विधायक राजेश शुक्ला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शहीद के घर पहुँच कर परिजनों से मुलाकात की। शहीद का शव आज देर रात पहुचने की संभावना है। 
बताया गया है कि जवान का बड़ा भाई भी सेना में है और उसकी तैनाती ग्वालियर में है। भाई के शहीद होने की जानकारी मिलने पर वह आज सुबह रविवार , किच्छा पहुंच गया। शहीद का शव देर शाम तक पहुचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उसकी मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष में वह भी घायल था, उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। हालांकि परिजनों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। देव के शहीद होने की जानकारी मिलने पर विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर पहुच कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कहा देव बहादुर की शहादत पर पूरे देश को नाज है और पूरा क्षेत्र शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।