धर्मसंकट में हैं ड्रेस कोड को लेकर उत्तराखण्ड के शिक्षक

रुड़की में शिक्षकों के सामने धर्मसंकट की स्थिति है जहां एक ओर पूरे प्रदेश में शिक्षामंत्री ड्रेस कोड लागू करने पर सख्ती दिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संघ का इसको लेकर कड़ा विरोध जारी है. कोई भी शिक्षक इस ड्रेस कोड पर अमल करता नजर नहीं आ रहा है. रुड़की और आस-पास के तमाम स्कूलों के अध्यापकों ने संगठन की बात स्वीकार करते हुए ड्रेस पहनने से साफ इनकार कर दिया है. जिसके बाद कुछ शिक्षक संगठन सरकार के आदेशों से दुविधा में हैं.

दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज और उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री के आदेशों का पालन ना करते हुए शिक्षक संगठन का समर्थन किया है. अब देखना ये है कि शिक्षक संगठन के विरोध के चलते क्या अब शिक्षा विभाग कोई नई रणनीति अपनाएगा. उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने के शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे. जिसके बाद से शिक्षा के संघ का विरोध लगातार जारी है. अब शिक्षकों के सामने मुश्किल यही कि करें मानें तो किसकी और आदेश का पालन करें तो किसका करें.