उत्तराखंड : चोरों की नजर मंदिर की घंटियों पर, 12 कुंतल घंटियों के साथ दबोचे

 उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने एक घंटे के भीतर मंदिर में चोरी का किया खुलासा। अभियुक्तों को घाट से गिरफ्तार किया गया जिसके नाम तालीब शेख पुत्र साहिज शेख बिलू शेख पुत्र गुलु शेख सोहेल पुत्र अमिरुदिन निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश जिनके कब्जे से पिक अप वाहन संख्या यू पी 37 ए टी 3720से प्लास्टिक के 14 कट्टों में लगभग 12 कुंतल मंदिर में चोरी की घंटियां बरामद की गई जिनकी अनुमानित लागत सात लाख बीस हजार रुपए आंकी गई। उत्तराखंड देवभूमि के तीर्थ स्थलों पर चोरों की नजर है चमोली के मैखुरा मंदिर में तीन बार चोरी की घटना सामने आयी है। अनेेक संगठनों का कहना है कि देवभूमि हिंदू धर्म का उदगम स्थल है इसकी अपनी मान्यता, संस्कृति और परंपरायें हैं इसलिए मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी का तिलक गोमूत्र सेवन शुद्धता की प्रक्रिया तो हो ही हो। लेकिन पुलिस प्रशासन में भी मंदिरों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है।  पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।