एम्स प्रवेश परीक्षा में ऋतिक चौहान ने किया उत्तराखंड टॉप

एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का  रिजल्ट  जारी कर दिया गया। उत्तराखंड से ऋतिक चौहान ने इस परीक्षा में 55 वीं रैंक प्राप्त कर उत्तराखंड टाप किया है। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भी ऋतिक चौहान ने ऑल इंडिया 41वीं रैंक हासिल की है। ऋतिक ने गत वर्ष सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं पास की है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस दाखिलों के लिए 28 मई को हुई प्रवेश परीक्षा में देहरादून से 1700 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। एम्स की 700 सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। तीन से छह जुलाई के बीच प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।