शहद से 250 करोड़ की कमाई करेगा उत्तराखंड

शनिवार को किसान भवन में विश्व मधुमक्खी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी व प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। उत्तराखंड सरकार अब शहद से 250 करोड़ की कमाई करेगा। सरकार ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लयिा है। वहीं सरकार ने मौनपालकों के लएि ऐसी योजना तैयार की है जसिसे उनकी बल्लेच-बल्ले हो जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहद की गुणवत्ता परखने के लिए उत्तराखंड में क्वालिटी कंट्रोल लैब स्थापित करने और मौनपालकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बजट को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने की घोषणा की है।

सीएम ने राज्य से शहद (मौन) का निर्यात बढ़ाकर 250 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। प्रदेश में अभी तक सवा सौ करोड़ का शहद निर्यात हो रहा है। इस अवसर पर सीएम ने मौनपालकों की ओर से लगाई गई जैविक शहद की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शहद उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर आर्गेनिक उत्पादों की डिमांड बढ़ रही है।

किसानों को अपने उत्पाद व परिश्रम की पहचान करने की जरूरत है। जल्द ही मौनपालकों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें वैज्ञानिक व विशेषज्ञों के सहयोग से राज्य में शहद उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री मौनपालन पर विशेषज्ञों के शोध पर संकलित स्मारिका का विमोचन किया।