उत्तराखंड की बेटियों ने पाकिस्तान को दी करारी शिखस्त

महिला क्रिकेट विश्वकप में रविवार को इंग्लैंड की धरती पर उत्तराखंड की बेटी एकता बिष्ट और मानसी जोशी ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को शिखस्त दी । उत्तराखंड की बेटियों के इस शानदार प्रदर्शन से प्रदेश के क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट एवं उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की दोेनो बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इंग्लैंड में चल रहे आइसीसी महिला विश्वकप में रविवार को भारतीय महिला टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर सबकी नजर रही है। मैच में उत्तराखंड की बेटियों ने अपने फिरकी व स्विंग का ऐसा जलवा बिखेरा कि पाकिस्तान की टीम नतमस्तक नजर आई। मूलरूप से खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि वह हैट्रिक लगाने से चूक गईं। वहीं, स्विंग की महारथी मानसी जोशी ने धारदार स्विंग से पाकिस्तान की दो बल्लेबाजों को आउट किया। मूलरूप से टिहरी निवासी मानसी ने पाकिस्तान की आखिरी बल्लेबाज को बोल्ड कर टीम को जीत दिलाई।