चमोली की वैष्णवी कपरूवाण ने इंडिया विगेस्ट ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में बनाया स्थान, विधायक महेंद्र भट्ट ने दी बधाई

हरीश मैखुरी 

जो लोग मोबाइल पर चिपककर  पपलू  पब्जी  लूडो  ताश आदि गेम खेलते हैं या अनाप-शनाप फिल्में देखते हैं उनके लिए  चमोली की 14 वर्षीय वैष्णवी कपरूवाण रोल मॉडल हो सकती हैं। वे डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन का सदुपयोग कैसे कैरियर बनाने में हो सकता है इसकी भी जीती जागती मिसाल हैं। वैष्णवी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में चमोली जैसे सीमावर्ती जिले और दूरस्थ जनपद में रहकर भी अपने घर से इंडिया विगेस्ट ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना स्थान बनाया है। गोपेश्वर की 14 वर्षीय वैष्णवी कपरूवाण ने अखिल भारतीय स्तर पर 19 वां स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता अजय कपरूवाण शिक्षक हैं । और डांस के फील्ड से अजय का सरोकार ना के बराबर। breakinguttarakhand.com न्यूज़ पोर्टल की ओर से बिटिया को हार्दिक बधाई।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने से जहां चमोली गोपेश्वर के बहुत से लोगों ने हार्दिक खुशी जताई है, वहीं वैष्णवी के माता-पिता ने कहा कि वैष्णवी सही दिशा में काम कर रही है। बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट ने कुमारी वैष्णवी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वैष्णवी कपरूवाण आज की टीनएजर पीढ़ी के लिए विशेषकर जिनकी नृत्य या डांस में रुचि है उनके लिए प्रेरणा और रोलमाॅडल हैं उन्होंने वैष्णवी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।