देश के दिग्गजों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर देश भर में राष्ट्र हितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से किया नमन्

दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सेवाभाव और वैचारिक राष्ट्रनीति से समाज की दिशा बदल दी। केन्द्रीय मंत्री डॉ निशंक रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने श्र्र्रद्धासुमन अर्पित किए।                  गृहमंत्री अमित शाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि “भारतीय राजनीति के पुरोधा, बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी और जनसंघ के संस्थापक सदस्य पं.दीन दयाल उपाध्यायजी ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। एकात्म मानववाद व अंत्योदय के विचारों से उन्होंने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया”

श्री शाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि ” एक उत्कृष्ट संगठनकर्ता के रूप में दीन दयाल जी ने जो वैकल्पिक राजनीति की नींव रखी वो आज देश के गरीब, वंचित व शोषित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है। उनका जीवन सामाजिक समरसता व राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है”
               उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी’ की जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।  श्रद्धांजलि देने के साथ ही तहसील चौक, देहरादून स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पंडित दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया l

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास में होम क्वॉरेंटाइन है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं l पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वह स्वयं को रोक नहीं पाए उन्होंने चित्र मंगवाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया l इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जन संघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जीवन पर्यंत राष्ट्रीय चिंतन को महत्व दियाl
श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारत को एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया उनका लक्ष्य था कि पंक्ति में सबसे अंत में बैठे हुए व्यक्ति का लाभ हो सके l श्री अग्रवाल ने कहा है कि समावेशी विचारधारा के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमेशा सशक्त भारत का समर्थन किया l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज उसी भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं उनके नेतृत्व में देश की सीमा व देश के अंदर हर व्यक्ति सुरक्षित है l श्री अग्रवाल ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक है उनके जयंती के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने प्रदेश को देश को और अधिक शक्तिशाली एवं विकसित बनाने में अपना योगदान दें l

 पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,आज एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राज्य में पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक मोबाइल टॉयलेट की सुविधा का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में 5 मोबाइल टॉयलेट मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हाउस रवाना किए। इनमें पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इनमें 2 किलो वाट का सोलर प्लांट भी लगा है, जिससे बिजली की ज़रूरत पूरी होगी। इनमें 1,000 लीटर पानी का टैंक तथा टैंक को भरने के लिए मोटर की भी व्यवस्था है। इनके अलावा, चारधाम यात्रा मार्ग एवं मंदिर परिसरों को साफ सुथरा रखने के साथ हमारा प्रयास है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्हें जब यहां पर तमाम सुविधाएं मिलेंगी तब वे यहां बड़ी संख्या में आएंगे, जिससे राज्य में पर्यटन का विकास होगा।

इसके साथ ही गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे, राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य श्री सतीश लखेड़ा, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी थराली की विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने भी आज दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर अवसर पर उनके महान सेवा कार्य को याद करते हुए उनको नमन किया।