राज्य सभा के लिए श्रेष्ठ विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं विजय बहुगुणा

उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीट हैं लेकिन इस बार के चुनाव की करें तो बीजेपी का प्रतिनिधित्व का ही राज्यसभा जाना सुनिश्चित है। 27 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। यानी बीजेपी को अपने उम्मीदवर का नाम फाइनल करने के साथ नामांकन भी कराना है। बीजेपी के अंदर अनेक नामों पर मंथन हुआ है। इस बात पर भी ज़ोर दिया जा रहा है कि जिसे भी राज्यसभा भेजा जाए उसका सीधा संबंध उत्तराखंड राज्य से हो ताकि राज्य के अहम मुद्दे राज्यसभा में उठ सकें।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं। बीजेपी में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, सरकार में दायित्वधारी व पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेेेश बंसल, व शौर्य डोभाल के नाम की चर्चा है। इसके साथ ही हरियाणा में संगठन का काम देख रहे सुरेश भट्ट, मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के नाम की भी चर्चा है। हालांकि उत्तराखंड से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड को करना है। वहीं बीजेपी के अंदर इस बात की चर्चा हो रही है कि सांसद जो भी हो, उत्तराखंड का ही हो।

राज्यसभा सीट को लेकर जो नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में वो है  विजय बहुगुणा का। विजय बहुगुणा के नाम बीजेपी में नौ विधायक और हजारों कार्यकर्ता शामिल करवाने का रिकॉर्ड है साथ ही उत्तराखंड की राजनीति में उन्हें विवाद रहित और सोम्य नेता के रूप में जाना जाता है। उनके कार्यकाल के कामों को लोग बहुत याद करते हैं उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और चमोली में इंजीनियरिंग कॉलेज गैरसैंण में राजधानी की घोषणा करने और देहरादून में 3 बड़े फ्लाईओवर के लिए बजट स्वीकृत कराने का कार्य विजय बहुगुणा के नाम दर्ज है, इसलिए उत्तराखंड में उनकी सार्वजनिक स्वीकृति है