2019 के लिए क्या है मोदी की कुंडली में !

डॉ भानु प्रकाश देवली

?कृपया राजनीति की दृष्टि न देखें राजयोग का शास्त्रीय अध्ययन पर विश्लेषण किया गया है, भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म कुण्डली  अध्ययन करने का अवसर मिला। भारतीय ज्योतिष शास्त्रा नुसार अनुराधा नक्षत्र वृश्चिक राशी राशी में जन्म होने से मोदी जी का प्रबल राज योग बनता है । जातक पारिजात के अनुसार-

बली विलग्नाधिपतिश्च केन्द्रे ।भूपालयोगं कुरूते नराणाम्।। तथा दशम भवन नाथे केन्द्र कोणे धनस्थे बलपति बल याते प्रस्थ सिंहासनेषु । ?लग्ने लग्नपतिर्बलान्वित वपुः केन्द्र त्रिकोणे शिवे पृच्छा जन्म विवाह यान तिलके कुर्यान्नृपं तं ध्रुवम् ।? गर्गाचार्य का मत है यदि लग्ने श लग्न में हो तो या त्रिकोण स्थान में हो तो जातक अश्य राजा होता है। मोदी जी के तीन ग्रह स्वगृही लग्न दशम भाव तथा लाभ भाव में बैठे हैं जिनके प्रभाव से ही वे मुख्यमंत्री से प्रधान मंत्री वने। यही इन्हीं ग्रहों राजनीति में सफल होने का प्रवल योग वनाया ।इनमें दशम भावस्थित स्वगृहि सिंहस्थ सूर्य प्रवल राजयोग कारक है ।जिसके प्रभाव से वे अपना प्रभाव सम्पूर्ण विश्व पर वनायेंगे भविष्य के लिए भी राजसिंहासनी योग वना रहा है । मोदी जी को शिवशक्ति की उपासना करनी चाहिए जिससे उन्हें बहुत लाभ व असीमित शक्ति प्राप्त होगी। ज्योतिष शास्त्रानुसार राज योगाध्याय केअनुसार गहन बिचारोपरान्त यह निष्कर्ष निकलता है कि ऐसे राज योगों में उत्पन्न जातक अपने जीवन में लम्बे समय तक राज सुख का भोग तो प्राप्त करता ही है परन्तु वह राज योग प्रजा के लिए होता है। ? षष्ठेशे लग्न याते भवति मनुज वैरिहन्ता नराणाम् ?लग्नस्थ मंगल वैरिहन्ता योग वनारहा है वही मंगल रूचक नामक राजयोग भी बना रहा हैअर्थात सभी पर विजय प्राप्त कर त्यागी महापुरूष के रूप में सभी को सुख देनवाला राजा के समान सर्वत्र सम्मान प्राप्त करने वाला मनुष्य होता है।वर्तमान में मोदी जी की राहु की महादशा राशि पर शनि ग्रह चल रहै हैं दोनों ग्रह जन्म कुण्डली में केन्द्र और त्रिकोण स्थान में हैं दोनों की युति प्रवल संधर्ष के सहित सफलता को भी देने वाले वन रहे हैं। ।मित्रो यह लेख राजनीति से प्रेरित नहीं है केवलमात्र ग्रहों के राजयोग का प्रभाव मनुष्य के जीवन पर कितना सही हो सकता है उसका विश्लेशण मात्र है ज्योतिष शोध का बिषय है कभी असत्य नहीं हो सकता है ।मुझे आज कहीं से सेमोदी जी की जन्मतिथि जन्मसमय मिला उसी पर लिखा है ऐसे ग्रह जिनके कुण्डली पड़े उनका प्रवल राज योग होता है।