क्या है मंदिरों में प्रवेश और परिक्रमा का विज्ञान?

 

डाॅ हरीश मैखुरी

मंदिरों का निर्माण  भारत की  श्रेष्ठ वैज्ञानिक प्रणाली  की स्थापना है। परिक्रमा करने से परिपूर्णता की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। भारत का अध्यात्म अमरत्व प्राप्त करने का विज्ञान है। लेकिन इस विज्ञान के कुछ नियम हैं, उन्हें जाने बिना मंदिर भ्रमण सैर सपाटा ही है। मंदिर में स्नान ध्यान व्रत सुचिता से प्रवेश करें तो उदेश्य प्राप्ति निश्चित है।  सात्विक रहिये ब्रह्म मुहूर्त में उठिये नित्य स्नान ध्यान भगवान की पूजा पाठ कर ब्राह्मणत्व को प्राप्त कीजिये, मंदिर जाइए यह नित्य कर्म है, प्रत्येक व्यक्ति ब्राह्मणत्व प्राप्त करने के लिए ही बना है,  ये उसका हक है, यही मानव का चरम लक्ष्य भी है। और यही सोलह संस्कार का उद्देश्य है। भारत में जातियां पेशे की प्रतीक हैं कोई परमानेंट जैसी चीज नहीं है। और यहां सभी मनवांच्छित पेशा चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। उसी तरह से ब्राह्मण भी जाति नहीं संस्कार है। संस्कारित होना सबको सुलभ है, हर किसी को अपनाना चाहिए। यही सुसंस्कार  अर्जन की चीज है।  भारत के चार धामों के चारों बड़े मंदिरों में सभी जातियों और धर्मों के सदैव खुले हैं यही सनातन धर्म की श्रेष्ठ परम्परा है। संभव है कि किसी मंदिर विशेष  की अपनी परंपरा अपना साइंस हो। इन परम्पराओं को अवश्य जान लेना चाहिए। चमोली जिले के कालेश्वर में काल भैरव मंदिर है। इसके पुजारी हरिजन समुदाय से होते हैं  तो इस मंदिर में ब्राह्मण भी बिना किसी भेदभाव के उन्ही से अपनी पूजा सम्पन्न कराते हैं यही वहां का विधान है।  सामान्य तौर पर गोभक्षियों को मंदिर जाना भी नहीं चाहिए, इससे उन्हें सफेद कुष्ठ हो सकता है, और  मंदिर की अपनी आध्यात्मिक उर्जा व पवित्रता तो नष्ट होती ही है। साधना विशेष के अपने तौर-तरीके व और भी गुह्य कारण हैं जिन्हें बताना भी वर्जित है।  सनातन वैदिक परंपरा  दुनिया की श्रेष्ठतम  जीवन शैली और परंपरा है  इसका एक परफेक्ट विज्ञान है। इसमें ढोंग को जरा भी स्थान नहीं है । हमारे पुरखों ने इस वेद विज्ञान को  समूची दुनियां  के लिए सुलभ कराने के उद्देश्य से  नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय स्थापित किए थे। भारत में  5 लाख गुरुकुल थे  और  सौ प्रतिशत साक्षरता थी। लेकिन अब  भारत में जबकि  धर्म मठ मंदिर आस्था का नितांत निजी विषय रह गए  हैं। प्रश्न यही उठता है कि जैसे अन्य धर्मों के लोग मक्का क्यों नहीं जा सकते हैं? इस पर टीबी पर बहस की हिम्मत नहीं है। खतना हलाला कुर्बानी जिहाद जैसी घृणित परम्पराओं पर कभी बहस नहीं करते, इससे इस्लाम खतरे में पड़ जाता है। बहस जरूरी है सभी कुरीतियों पर हो जमकर हो। इन दिनों सिर्फ सनातन धर्मावलम्बी और ब्राह्मण  तारगेटेड हैं। सनातन परम्पराओं से खिलवाड़ उचित नहीं है। पात्र बनने के बाद ही मंदिर जाना चाहिए तभी फलित भी है अन्यथा पाप के भागी ही बनते हैं। जैसे प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश की उम्र तय है विज्ञान के नियम तय हैं, वैसे ही मंदिर तो सबसे श्रेष्ठ विज्ञान हैं यहां बिना नियम के प्रतिफल कैसे संभव है। इसी लिए नियमों की व्यवस्था बनाई गई है। शराबी कबाबी जैसे नराधम लोग पाप पूण्य का विषय जानते भी हैं? जिस प्रकार बहुत सारे सरकारी विभागों पर लिखा रहता है बिना आज्ञा प्रवेश वर्जित। भला जनता की सरकार जनता को किसी दफ्तर में जाने से रोक कैसे सकती है? लेकिन इन दिनों भारत में मीमासुरों भीमासुरों का राष्ट्रद्रोही नेक्सस बन गया है, वह देश को आतंक की आग में झोंकने और गजवां ए हिंद की तैयारी में एकजुट हैं निरंतर इस शाजिस में लगे हैं । मंदिर तो बहाना है सनातन परम्परा को टार्गेट करने का। उदेश्य तो अरैबिक फंडिंग से सनातनियों को नष्ट करना है। जब न ब्राह्मण रहेगा न मूल बचेगा तभी तो सनातन धर्म नष्ट होगा। आखिर तैयारी जो है शरियत का शासन लाने की।  जय नारायण जी की सरकार ।

 

Dr. Harish Makhuri

The construction of temples is the establishment of India’s best scientific system. Revolving leads to a path towards perfection. Spirituality of India is a science of immortality. But there are some rules of this science, without knowing it, the temple excursion is like a tourist resort. If you enter the bath meditation fast in the temple, the goal is definitely fixed. Be Satyavik, get up in Brahma Muhurta, regularly shower meditation, get worship of God, get Brahmminata, go to the temple, this is a daily work, every person is created to attain Brahmanity, this is his right, this is the ultimate goal of human beings. And this is the purpose of the sixteen rites. Caste in India is a symbol of profession, there is no permanent thing. And you are free to choose the desired profession. People of all castes and religions enter the four temples of the four temples of India without any discrimination. This is the importance and superiority of eternal religion. In the same way Brahmins are not even a caste sanskar. It is possible that a particular temple has its own tradition of its own science. These traditions must know. There is a time of Bhairav ​​Temple in Kalshwar in Chamoli district. Its priests are from the Harijan community and Brahmin in this temple also performs their worship without any discrimination, it is the law of the same. In general, sodists do not want to go to the temple, that can lead them to white leprosy, and their spiritual energy and purity of the temple will also be destroyed. Sadhana is one of the special ways of its specialty and also the clandestine reasons that are also forbidden. Sanatan Vedic tradition is the best lifestyle and tradition of the world, its perfect science. There is no place for pretense in this. Our ancestors established universities like Nalanda and Taxila with the aim of making this Ved Vignan accessible to the whole world. There were 5 lakh Gurukuls in India and 100% Literacy. But now in India, while the Dharam Math Temple has been a very private subject of faith. The question arises as to why people of other religions can not go to Mecca? There is no dare to debate TB on this. Islam does not argue on the abominable traditions of circumcised Halala Kurbani jihad, Islam gets threatened. The debate is essentially on all the curiosity. These days, only Sanatan Dharmavalambi and Brahmin are routed. Fierce messaging with Sanatan tradition is not appropriate. Only after becoming eligible for admission will the temple be made only if it becomes the result of sin otherwise it becomes a part of the sin. As the age of entry into elementary school is fixed, the rules of science are fixed, so is the temple of the best science, how is it possible to get rid of the rules without rules. For this reason the system of rules has been made. Badadam kababi, such as the drunken people know the subject of sinfulness? Otherwise it would never have kutarka. Just as many government departments are written on without mandating entry. How can the public’s government stop the public from going to their?  But these days India has become the anti-racist Nexus of Measunoor Bheemasur, who is united in the preparation of the country’s terror and the preparations of Gaja-e-Hind, are continuously engaged in this regime. The temple is an excuse to target the Sanatan tradition. Objective is to destroy Sanatanis with arbitrary funding. When neither Brahmin will remain nor will the original survive only then the eternal religion will be destroyed. After all, the preparations which are to bring rule of Sharia. Jai Narayan ji’s government