जब धरती ही समाप्त हो जाएगी, तब पृथ्वी दिवस किसका मनायेंंगे?

 

हरीश मैखुरी 

अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं, गौरैया के लिए घरों में छेद छोड़े ताकि वह अंडे दे सकें, मधुमक्खी के लिए बक्से अवश्य लगाएं और उनकी समय-समय पर देखभाल करें, अपने घर में दो तरह के कूड़ेदान रखें एक में खाना चाय पत्ती फलों के छिलके सब्जी बची हुई सब्जियां आदि डाल सकें, इसको कहीं खेतों में या जंगल के आसपास छोड़ें। जबकि दूसरे कूड़ादान में प्लास्टिक और कांच का कचरा डालकर उन्हें अलग-अलग सैग्रिगेट (अलग अलग) करें।

खेतों में पेस्टिसाइड्स का उपयोग कम से कम करें। अपने घर के आस-पास एक से अधिक फलदार पेड़ अवश्य लगाएं मौसमी सब्जियां और फल घर के आसपास उगाएं। कुत्ता पालें न पालें लेकिन एक गाय अवश्य पालें। रोज-रोज दौड़-धूप, कसरत करने और जिम जाने की बजाए अपने घर में झाड़ू पोंछा करें इससे घर की सफाई का संतोष भी मिलेगा और कसरत तो हो ही जायेगी। कूड़ा नालियों में ना डालें अपने घर के आस-पास की नाली साफ रखें,
बेकार में पानी न बहाए, गाड़ी धोने और ऐसे ही कार्यों के लिए धरती का पानी चूसना अपनी मौत को दावत देने जैसा है, इसलिए जितने पानी के बिना काम ही न चले उतना ही पानी बहाएं। आने वाले दिनों में पानी दुर्लभ वस्तु होगा। प्रदूषण और अधिक मात्रा में पेड़ों के कटान से दिनों-दिन धरती नंगी होती जा रही है। जिससे आने वाले समय में सांस लेना भी दुभर हो जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ बचायें घर के खिड़की दरवाजे लोहे की बनायें वूडन का दिखावा ना करें। प्लास्टिक की बनी पन्नी की बजाय बाजार झोला लेकर निकलें को क्यों कि प्लास्टिक से बनी चीजों को विघटित होने पर 450 साल से भी ज्यादा साल लग जाता है। तो इसकी जगह आप ऐसी चीजें खरीदें जिसमें प्लास्टिक न हो। बस हो गया पृथ्वी दिवस। वैसे थोड़ी जानकारी पृथ्वी दिवस कैसे शुरू हुआ इस पर भी देना चाहेंगे पहले विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 1970 से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी। साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव के कारण भारी बर्बादी हुई थी, जिससे वह बहुत आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ करने का फैसला लिया।
22 जनवरी को समुद्र में तीन मिलियन गैलेन तेल रिसाव हुआ था, जिससे 10,000 सीबर्ड, डॉल्फिन, सील और सी लायन्स मारे गए थे। इसके बाद नेल्सन के आह्वाहन पर 22 अप्रैल 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकी लोगों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में भाग लिया था। विश्व पृथ्वी दिवस 2019 की थीम है- Protect Our Species यानी कि जीवों की नस्लों के साथ-साथ पेड़-पौधों की रक्षा करें। लेकिन जिस तरह से दुनियां के बहुत सारे देशों ने संहारक हथियारों का जखीरा रखा है और धरती के संसाधनों को जिस बेतरतीब तरीके से चूस रहे हैं उससे तो ऐसा लगता है की बहुत जल्दी धरती ही समाप्त हो जाएगी तब आप पृथ्वी दिवस किसका मनायेंंगे? 22-04-20199