उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन रोकने लायक परिस्थितियां बनाना किसकी जिम्मेदारी है ❗

 

(उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन रोकने लायक परिस्थितियां बनाना किसकी जिम्मेदारी है ❗  लोग बकरी पालते हैं बाघ खा जाता है लोग बच्चे पालते हैं बाघ उठा लेता है लोग खेतीबाड़ी करते हैं साग सब्जी उगाते हैं बंदर लंगूर और सुवर खा जाते हैं अरे भाई पहले जंगली और हिंसक जानवरों से पहाड़ वासियों की रक्षा तो हो। दुनिया के इतने कम क्षेत्रफल में 6 नेशनल पार्क और 6 नेशनल सेंचुरी बनाकर पहाड़ को बर्बाद कर दिया गया है  ऊपर के हिस्से में बर्फबारी बीच के हिस्सों में बाघ है और निचले हिस्सों में बाढ़ है पहाड़ का आदमी जाए तो जाए कहां–सं. )

अमित सिंह रावत #हमारा_सल्ट_हमारी_जिम्मेदारी
पंचम सिंह यह ऐसा नाम है जो पहाड़ की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में भी अपने लिए जीवन यापन का साधन बकरी पालन से चला रहे हैं जो पिछले कई वर्षों से अच्छी नस्ल के बकरे बकरियां पालकर क्षेत्र में एक मिसाल पैदा की और आज पंचम सिंह एक बकरी पालक का उदाहरण पुरे सल्ट में जाने जाते हैं
आज जब बारिश थोड़ी सी कम हुई तो उनके बच्चे बकरियां चराने पास के जंगल में गए वहां पर तेंदुए ने अचानक से उनकी बकरियों पर हमला कर दिया और जब बच्चों ने देखा कि तेंदुआ उनकी बकरियों को मार रहा है उन्होंने तेंदुए के मुंह से बकरी को छीन कर घर तक ले गए और तेंदुए को लाठी-डंडों और पत्थरों से मारकर भगाया उनकी बहादुरी को सलाम