पत्नी का हत्यारोपी गिरफ्तार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में भी अलग अलग घटनाओं में 3 पकड़े

 

*पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल*
दिनांक 27-11-2020 को राजस्व क्षेत्र असेड सिमली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/2020 धारा 302 आईपीसी जिसकी विवेचना दिनांक 09-12-2020 को राजस्व क्षेत्र से जनपद पुलिस थाना-थराली को अग्रिम विवेचना हेतु प्राप्त हुई जिसके विवेचना *उ.नि. ध्वजवीर सिंह पंवार थानाध्यक्ष थराली* द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपनी पत्नी का हत्यारोपी *अभियुक्त लक्ष्मण सिंह नेगी पुत्र- स्वर्गीय भवान सिंह,निवासी-ग्राम सणकोट पटवारी वृत्त असेर सिमली तहसील नारायण बगड़ जिला चमोली* को दिनांक 15-12-2020 को गिरफ्तार कर अभियुक्त को दिनाँक 16/12/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us whatsapp 9458322120,

*जनपद चमोली पुलिस*
⏩⏪⏩⏪⏩⏪⏩
*वाहन मारूति से परिवहन कर ले जाई जा रही 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन को किया सीज*
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*श्री यशवन्त सिंह चौहान* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चमोली के निर्देशन में मादक पदार्थों,अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 16/12/2020 को *चौकी देवाल थाना थराली* द्वारा एक अभियुक्त *सुरेश कुमार पुत्र- श्री कमल राम निवासी ग्राम- खेता मानमती पोस्ट-खेता तहसील-थराली जनपद चमोली उम्र-26 वर्ष* को वाहन *Maruti s-presso संख्य़ा UK11A 8077 से परिवहन कर ले जाते 12 बोतल, 24 अद्दे, 48 पव्वे कुल 03 पेटी अवैध अंग्रेंजी शराब (मैक डोवेल रम व जैक इन जिल मार्का)* के साथ गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्घ थाना थराली पर *मु.अ.सं.-32 /2020, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
*अभियुक्त का नाम पता -*
1. सुरेश कुमार पुत्र श्री कमल राम निवासी ग्राम खेता मानमती पोस्ट खेता तहसील थराली जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष।

*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु.अ.सं.-32 /2020, धारा- 60/72 Ex. act

*बरामद मालः-*
12 बोतल (mc dowells XXX rum)
24 अद्धे (Jack n jill मार्का)
48 पव्वे (Jack n Jill मार्का)
(कुल 03 पेटी)
*पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 जसपाल गुसाईं (चौकी प्रभारी देवाल थाना थराली) ,
2. कानि. राजेन्द्र चौकी देवाल थाना थराली
🔸🔸🔹🔸🔹🔸🔹
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*

*जनपद चमोली पुलिस*
⏩⏪⏩⏪⏩⏪⏩
*अवैध कच्ची शराब के साथ चौकी लंगासू (कोतवाली कर्णप्रयाग) ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
📒📒📒📒📒📒📒📒
*श्री यशवन्त सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चमोली* के निर्देशन में मादक पदार्थों,अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 16/12/2020 को *चौकी लंगासू कोतवाली कर्णप्रयाग* द्वारा स्थान ल्वाली चौकी क्षेत्र लंगासू से 02 अभियुक्तों *1-जगदीश लाल पुत्र स्व0 श्री धनीलाल निवासी ग्राम उत्तरों (लंगासू) थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र-52 वर्ष*
*2- दिनेश लाल पुत्र स्व. श्री संग्रामू लाल निवासी- ग्राम उत्तरों (लंगासू) थाना- कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र-58 वर्ष* को 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्घ कोतवाली कर्णप्रयाग पर *मु.अ.सं.-36/2020,धारा- 60 आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*अभियुक्त का नाम पताः-*
1. जगदीश लाल पुत्र स्व0 श्री धनीलाल निवासी ग्राम उत्तरों (लंगासू) थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र-52 वर्ष
2. दिनेश लाल पुत्र स्व0 श्री संग्रामू लाल निवासी उपरोक्त उम्र-58 वर्ष।

*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु.अ.सं.-36 /2020, धारा- 60 Ex. act,
*बरामद मालः-*
05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 गगन मैठाणी कोतवाली कर्णप्रयाग
2- हो0गा0 1099 राजेन्द्र सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग
3-हो0गा0 1097 जगदीश लाल कोतवाली कर्णप्रयाग
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us whatsapp 9458322120,
: *जनपद चमोली पुलिस*