उत्तराखंड को बनायेंगे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी : मुख्यमंत्री, उत्तराखंड की अंजलि रावत बनी भारतीय छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत

*उत्तराखंड को बनायेंगे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी : मुख्यमंत्री*

*समारोह में किया 16431.72 लाख लागत की कुल 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण*

*टिहरी यूथ क्लब का हुआ उद्घाटन और हिलांस तुलसी चाय का अनावरण*

*राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को वितरित किए चेक*

टिहरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह काम समाज, संतों और सरकार के संयुक्त प्रयास से ही पूरा हो सकेगा। योजना बनाई जा रही है कि अगले 10 वर्ष में उत्तराखण्ड को देश का नंबर–1 राज्य बनाया जा सके। यह बात उन्होंने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह में उन्होंने 16431.72 लाख लागत की कुल 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, टिहरी यूथ क्लब का उद्घाटन, देवप्रयाग के वैष्णो माता ग्राम संगठन के हिलांस तुलसी चाय उत्पाद का अनावरण और पर्यटन आवास गृह सुनहरीगाड जाखणीधार की चाबी का हस्तांतरण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। टिहरी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए उन्होंने शानदार अभिनंदन के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्षों पहले उनका कई बार टिहरी आना हुआ है, आज टिहरी झील देखकर पहले की स्मृतियां ताजा हुईं तो मैं भावुक हो गया, लेकिन टिहरी के लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में सी प्लेन की व्यवसायिक उड़ान का जो सपना देख रहे हैं, उसी तर्ज पर जल्दी से जल्दी टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जाएगा। इतना ही नहीं टिहरी को अत्याधुनिक शहर बनाने के लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंट हॉयर किए जायेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लगातार मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है। केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में आगामी दिसंबर माह तक कोरोना टीकाकरण अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। सभी को मुफ्त कोरोना टीका उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ धाम को स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू की जाएंगी।
––––

*11242 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और 5188 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास*

मुख्यमंत्री श्री धामी ने टिहरी में 16431.72 लाख लागत की कुल 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में से 11242.94 लाख की 37 योजनाओं का लोकार्पण और 5188.78 लाख की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
––––
*शहीद की माता को किया सम्मानित*

टिहरी। समारोह में मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीद दिनेश दत्त बहुगुणा की माता जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
––––
*ये लोग रहे मौजूद*

समारोह में टिहरी के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक श्री धन सिंह नेगी, धनोल्टी विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली विधायक श्री शक्तिलाल शाह, प्रतापनगर विधायक श्री विजय सिंह पंवार ‘गुड्डू’, टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी, जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
––––

ऋषिकेश की अंजलि रावत ने किया देश का नाम ऊंचा 

ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट इन फिलोसोफी (D.Phil.-Law) कोर्स के लिए प्रवेश प्राप्त करने वाली कु. अंजलि रावतने देश भर में ऋषिकेश का नाम रोशन कर इस कथन को सत्य किया है कि यदि बेटियों को मौका दिया जाए तो वे आसमान भी छू सकती हैं | ऋषिकेश की अंजलि रावतको शैक्षणिक सत्र 2021-24 के लिए उपरोक्त कोर्स हेतु “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (विधि संकाय) द्वारा छात्रवृति भी प्रदान की गई है।यह एक पूर्ण छात्रवृत्ति है जो शिक्षण शुल्क की पूरी लागत के अतिरिक्त पाठ्यक्रम की अवधि के लिए ऑक्सफ़ोर्ड में रहने,खानपान एवं अन्य रखरखाव, जीवन निर्वाह व्यय को भी वाहन करती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कु. अंजलि रावत ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बी.सी.एल.(LLM) एवं 2020-21 में मास्टर इन फिलोसोफी (M.Phil.-Law) की शिक्षा पूर्ण की है, जिसके लिए भी उन्हें “डॉ. श्रीमती अंबृति साल्वे छात्रवृत्ति” प्रदान की गयी थी |
ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, ऋषिकेश की छात्रा रही कु. अंजलि रावत ने ICSE द्वारा आयोजित वर्ष 2010 में इंटरमीडिएट परीक्षा (विज्ञान विषयों) में ऋषिकेश क्षेत्र में सर्वप्रथम स्थान पाया | वर्ष 2010 में #CLAT चयन परीक्षा के आधार पर उन्होंने NALSAR, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से 5 वर्षीय B.A. LLB कोर्स में प्रवेश लिया तथा वर्ष 2015 में 10 स्वर्ण पदकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर उसे पूर्ण किया|
कु. अंजलि रावत ने वर्ष 2015-18 तक ICICI बैंक में प्रबंधक (लीगल) तथा वर्ष 2018-19 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महामहिम जज के साथ जुडिशल क्लर्क के पद का कार्य किया |कु. अंजलि रावत के पिता श्री गोविन्द सिंह रावतटीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में बतौर उप-प्रबंधक(मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत हैं | कु. अंजलि रावत ने अपनी इस कामयाबी से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि ऋषिकेश और देश का नाम भी रोशन कर देश की अन्य बेटियों के लिए सफलता के प्रेरणा बनी है | (साभार)