नई नैनो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ करेगी वापसी, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150किमी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओला कैब्‍स के एक कार्यक्रम में 400 इलेक्ट्रिक नैनो लॉन्‍च कर सकते हैं. टाटा मोटर्स की नैनो, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. कंपनी अपनी नई नैनो इलेक्ट्रिक कार ओला कैब्‍स के साथ मिलकर दिल्‍ली में लॉन्‍च करेगी. रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए अपने टैक्सी फ्लीट में इन इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया जाएगा. कोइम्बटोर बेस्ड कंपनी, जायेम ऑटोमोटिव्स ने टाटा मोटर्स के साथ इसकी टेस्टिंग सितंबर से शूरू कर दी थी. बताया गया था कि इस कार में बॉडीवर्क Nano GenX का है और दिखने में यह कार बाकी नैनो जैसी है. मगर विंडो पर लगे ‘4BNEV-A08’ स्टीकर से पता लगाया कि यह टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन है.

जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओला कैब्‍स के एक कार्यक्रम में 400 इलेक्ट्रिक नैनो लॉन्‍च कर सकते हैं, जो अगले महीने से ओला टैक्‍सी फ्लीट का हिस्‍सा बन जाएंगी. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर नई नैनो 150 किलोमीटर तक चलेगी. टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्‍सेप्‍ट कार को 2010 में जेनेवा मोटर शो में पेश किया था. यह सुपर पॉलीमर लीथियम बैटरी के साथ आती है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने का ये फैसला सरकार के 2030 तक देश में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों बेचने की योजना की घोषणा करने के बाद आया है.