चौबीस घंटे के भीतर चमोली पुलिस ने पकड़े कार चोर

पुलिस द्वारा #चोरी_हुई_वाहन मारुति 800 का #24_घण्टे_के_भीतर_खुलासा करते हुए, साथ ही #मन्दिर_में_हुई_चोरी का भी किया #खुलासा, चोरी के माल सहित #03_अभियुक्तों को किया #गिरफ्तार

आज दिनांक 24-12-2018 को उदय राम चौकियाल पुत्र रविदत्त चौकियाल निवासी चौकी, गौचर जिला चमोली द्वारा थाना कर्णप्रयाग पर एक तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उसके वाहन मारूति 800 नम्बर यूपी 07 जे0 7836 चोरी कर ले गए हैं। वादी की तहरीर पर थाने पर मु०अ०सं० 45/18 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर चोरी की घटना की गंभीरता को लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम का गठन करते हुए जनपद के सभी थानों को तलाश हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष पोखरी श्री अनिरूद्ध मैठाणी द्वारा भी थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत उक्त वाहन की बरामदगी हेतु अभियान चलाकर कुशल सुरागरसी-पतारसी कर चोरी हुए वाहन मारूति 800 नम्बर यूपी 07 जे0 7836 के साथ [1] अमन भण्डारी पुत्र भरत भण्डारी निवासी उम्र-20 वर्ष निवासी बन्दरखण्ड गौचर जिला चमोली। [2] गगन राणा पुत्र श्री दर्शन राणा उम्र-19 वर्ष निवासी ग्राम सिन्धवानी जिला चमोली [3] सुमित खत्री पुत्र श्री मनोहर सिंह उम्र-18 वर्ष निवासी ग्राम व पो0 मोद विकासखण्ड पोखरी जिला चमोली को स्थान त्रिशूला से गिरफ्तार कर वाहन को बरामद किया। पूछताछ में पटवारी क्षेत्र जौरासी-सलना पर पंजीकृत बामनाथ मन्दिर में हुई चोरी में उक्त अभियुक्तों का लिप्त होना पाया गया तथा मन्दिर से चोरी की गयी धन राशि को भी बरामद किया गया। अभियुक्त दोनों अपराधों में लिप्त होने के कारण रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।