देवभूमि शर्मसार, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर घर में गड्ढा खोदकर दबाया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस यदि अपने पर आ जाए  तो कब्र से भी सच्चाई पता कर लेती है, ऐसा ही वाकया  ऋषिकेश में सामने आया है। दिनांक 10.07.2020 को श्रीमती कुशुम पत्नी भोपाल सिंह निवासी चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि मेरा बेटा नरेन्द्र राठी उम्र 37 वर्ष निवासी बापूग्राम ऋषिकेश दिनांक 01.07.2020 से लापता है।

वादिनी की सूचना के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर गुमशुदगी संख्यारू 033ध्2020 अंकित की गयी जिसकी जांच उ0नि0 चिन्तामणि के सुपुर्द की गयी।
प्रथम दृष्टया गुमशुदा नरेन्द्र राठी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ज्ञांत हुआ कि उसका मोबाईल फोन कई दिन से खराब था तथा उसका सिम नम्बर बन्द था। नरेन्द्र के मोबाईल नम्बर की काॅल डिटेल मंगाने पर उसका फोन दिनांक 27.06.2020 को ऋषिकेश में ही बन्द हो गया था।

गुमशुदा नरेन्द्र राठी की तलाश हेतु फोटो पम्पलेट तैयार कर सहरदीय थाना/जनपदों पर जाकर जानकारी कर चस्पा किये गये व व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डीसीआरबी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। नरेन्द्र राठी के दोस्तो व जान पहचान वालों के लगातार सम्पर्क में रहकर भी जानकारी एकत्रित की गयी। त्रिवेणीघाट पर नियुक्त जल पुलिस के माध्यम से भी बैराज तक गंगाजी के किनारे किनारे तलाश करवाया गया परन्तु गुमशुदा के बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी।
दिनांक 20.07.2020 को पूजा राठी ने आईडीपीएल चौकी पर जाकर बताया कि मेरे मोबाईल नम्बर पर मेरे पति नरेन्द्र राठी ने अपने नम्बर से शराब के नशे में काॅल कर गाली गलौच की। इस पर पुनः नरेन्द्र राठी के मोबाईल नम्बर की काॅल डिटेल निकाली तो इस नम्बर से केवल पूजा राठी को दो काॅल व नरेन्द्र राठी की माॅ कुसुम राठी को तीन काॅल की थी।

गुमशुदा नरेन्द्र राठी के नम्बर से दिनांक 20.07.2020 को पूजा राठी कुशुम राठी को काॅल आना, इसके बाद इसी फोन पर अमन व पूजा की आईडी पर मिले सिम कार्ड का प्रयोग होना व आस पास के लोगो से मिली जानकारी के आधार पर नरेन्द्र राठी की गुमशुदगी में कंही न कंही पत्नी पूजा राठी व अमन कुमार की संलिप्तता होने पर दोनों को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।
आज दिनांक 25 जुलाई 2020 क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा दोनो से सख्ती से अलग अलग पूछताछ की गयी तो पूजा राठी व अमन कुमार ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हम दोनो ने मिलकर नरेन्द्र राठी ही हत्या की है।कोतवाली पुलिस के अनुसार चंद्रभागा निवासी एक महिला ने अपने बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बेटा ड्राइवर है और 20 बीघा क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रहता है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले में जांच की। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जांच में पत्नी पर शक हुआ। पूछताछ में पत्नी पहले तो पुलिस को गुमराह करती रही। सख्त आई से पूछताछ की तो पत्नी ने अपने पति को जान से मारने का जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर के अंदर गड्ढा खोदकर शव भी बरामद कर लिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए एम में भेजा गया है। वही पुलिस ने पत्नी के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गहनता से और तत्थ्यों की जांच हेतु अग्रिम कार्यवाही जारी है।