महिला कप्तान ने बदल दी पुलिस की परिभाषा

हरीश मैखुरी की रिपोर्ट – 

अमूमन पुलिस की जिम्मेदारी दायित्व और कानूनी वाध्यतायें ऐसी तय हैं कि न तो पुलिस चाहते हुए भी कल्याणकारी योजनाओं को अंजाम दे सकती है और न हर कोई पुलिस से खुश रह सकता है। लेकिन जब से प्रीति भट्ट ने चमाेली पुलिस कप्तान का जिम्मा संभाला है पुलिस की कार्रवाई, कार्यशैली और रंग ढंग ही बदल गया है, अब जहां पुलिस अपराधियों पर सख्ती से नकेल कस रही है और अपराधियों को पानी के नीचे भी नहीं छोड़ रही है, वहीं जनकल्याण के कामों में भी पुलिस आगे आई है

*जनपद चमोली*
——————————————
*गोपेश्वर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,निर्धन व असहाय महिला के लिए की एक माह हेतु भोजन की व्यवस्था*
आज दिनांक 9/01/18 को श्रीमती कदुली देवी पत्नी स्व0 इंद्री सिंह निवासी ग्राम पाडुली थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र 70 वर्ष ने गोपेश्वर थाने में आकर थानाध्यक्ष श्री कुन्दन राम को बताया कि मैं बहुत गरीब महिला हूँ, मेरा पालन – पोषण करने वाला कोई नहीं है,मैं लोगों से सहायता मांग कर अपना पालन-पोषण करती हूं।आज मेरे घर पर खाने के लिए कुछ भी नहीं है, जिस पर थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा आपस में पैसे इकठ्ठा कर उक्त महिला को एक माह का आटा, चावल, तेल, मसाले, सब्जियां आदि खरीद कर दिया गया।महिला द्वारा हृदय से पुलिस प्रसंशा की गई।

इससे पहले भी चमोली पुलिस ने लोल्टी गांव में लगे एक बहुउद्देशीय शिविर में असहाय महिला के लिए धन इकट्ठा कर उसकी मदद करने की कोशिश की

*जनपद चमोली*
—————————-
*थराली पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, असहाय महिला की करी आर्थिक मदद*
दिनांक 30/12/17 को थाना थराली छेत्र के ग्राम लोल्टी में बहुउद्देशीय शिविर में आई एक महिला विमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री दिगम्बर राम निवासी ग्राम लोल्टी बहुत परेशान घूम रही थी तथा थानाध्यक्ष थराली शशिभूषण जोशी से मदद माँगते हुए बोली कि उसके पति का देहांत 01 वर्ष पूर्व हो चुका है व बेटा दिल्ली में रहता है, जो कि 01 साल से घर नहीं आया है, और ना ही किसी प्रकार की मदद करता है,व बेटी की शादी है मुझे कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है; इस पर थाना थराली पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए आपस में पैसे इकट्ठे कर 13500 रुपये नगद लड़की की शादी हेतु श्रीमती विमला देवी को देकर आर्थिक मदद की गई।

वहीं, चमोली पुलिस अपराधियों पर भी कहर बनकर टूट रही है अपराधी चाहे मुजफ्फरनगर छिपे हों या देहरादून में छुपे हों या कोटद्वार नजीबाबाद में पुलिस ढूंढ ढूंढ कर ला कर उन्हें कटघरे में खड़ा कर रही है और शख्त कानूनी कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। यदि उत्तराखंड के सभी जिलों की पुलिस अपने दायित्वों का इसी तरह से निर्वहन करें तो निश्चित रुप से पुलिस की छवि सुधर सकती है। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट का कहना है कि “पुलिस अपराधियों पर प्रत्येक स्थिति में शिकंजा कसेगी। अपराधियों को अपराध छोड़ना होगा या जेल जाना पड़ेगा” 

*#जनपदचमोलीपुलिस* *#uttarakhandpolice*
*【पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा वर्ष 2015 से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार】*
पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद के वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
दिनांक 6/1/17 को थाना चमोली द्वारा महिला अभियुक्त गीता राणा जो कि थाना चमोली के मुकदमे में लगातार विगत दो सालों से फरार चल रही थी, को हरिद्वार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
*इसी क्रम में*
कल दिनांक 8/1/18 को पुलिस चौकी देवाल प्रभारी उप.नि.जयबीर सिंह द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना पर माननीय न्यायालय जे.एम.ऋषिकेश के एनo आईo एक्ट से सम्बन्धित फरार चल रहे *अभियुक किशन कान्त कुनियाल पुत्र एच.डी.कुनियाल निवासी ग्राम व पोस्ट देवाल तहसील थराली जनपद चमोली* को कुंज बिहार देहरादून से गिरफ्तार किया गया है । *अभियुक्त किशन कान्त कुनियाल* वर्ष 2015 से लगातार फरार चल रहा था।

*चमोली पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया खुलासा एंव 02 साल से फरार चल रही अभियुक्ता को हरिद्वार से गिरफ्तार कर भेजा जेल*
1- दिनाँक 7-5-17 को थाना (तपोवन) जोशीमठ में संदीप सिंह निवासी करचो तपोवन जोशीमठ की मोबाईल शाप में हुई चोरी का आज दिनाँक 8-1-18 को पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए नेपाल का मूल नाबालिक किशोर के कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल बरामद किया पूछताछ में बाल अवचारी ने बताया कि उसने उक्त घटना एक अन्य साथी दिनेश बहादुर निवासी नेपाल के साथ की एवं दोनो घटना के बाद नेपाल भाग गए थे। बाल अवचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जायेगा। प्रकाश में आये दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।
2- दिनांक 23/8/15 को श्रीमती मंजु देवी पत्नी स्व0मदन मोहन सती निवासी मासौ थाना व जिला चमोली ने अपनी पुत्री प्रीति सती की गुमशुदगी दर्ज की। दिनांक 26/8/15 को गुमशुदा प्रीति सती का शव श्रीनगर बैराज में बरामद कर पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम एवं डी.एन.ए .की कार्यवाही की गयी। विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 306 भा.द.वि. का अपराध होना पाया गया एवं अभियुक्ता गीता राणा पुत्री लाल बहादुर निवासी ग्राम ड्योग्वार बाग्वान पटवारी वृत्त लल्बाटू तहसील देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल प्रकाश में आयी जो *लगातार विगत दो सालों से फरार चल रही थी।* उक्त महिला को जनपद चमोली पुलिस द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
*virtual police station chamoli follows us twitter @chamolipolice fb chamoli police whatsspp 9458322120*

चमाेली पुलिस का चमोली पुलिस का आईटी सेल भी काफी सक्रिय हो गया है प्रत्येक दिन पुलिस सोशल साइटों WhatsApp और Facebook का उपयोग कर रही है अपराध और अपराधियों की सूचना प्रसारित कर रही है और जनहित के कोट्स भी अपडेट कर रही है,  यह एक देखने लायक बदलाव है। स्पस्ट देखने में आता है कि यदि उच्च स्तर पर अधिकारी आरक्षण की बजाय अपनी योग्यता के बल पर पदों पर पहुंचें तो पूरी छवि सुधारने के लिए शीर्ष पर बैठा एक ही अधिकारी काफी है। निश्चित रूप से इसी लिए आरक्षण जैसी परम्परा को समाप्त करने की मांग उठती रही है।