महिला दिवस : राजस्थान के धौलपुर की 24 वर्षीय वसुंधरा चौहान यानी अपराधियों की काल, विनेश फोगाट बनी दुनियां की नम्बर एक पहलवान

⚔️महिला दिवस: वीरांगना_वसुंधरा_चौहान: ⚔️

✍️𝕝𝕝 कुँवर अमित सिंह 𝕝𝕝 

राजस्थान के धौलपुर की 24 वर्षीय वसुंधरा चौहान, जो एनसीसी में ट्रेनर हैं नें 3 मार्च को उस समय अपनी बहादुरी का परिचय दिया जब भरतपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी को 7 पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ धौलपुर पेशी पर ले जा रहे थे और यह सभी राजस्थान रोडवेज की बस में जा रहे थे। जहां यह बहादुर लड़की वसुंधरा चौहान भी सफर कर रही थीं।

तभी कैदी को छुड़ाने आए करीब पांच हथियारबंद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची डालकर उनकी राइफल छीन ली और कैदी को छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तभी उसी बस में सफर कर रही वसुंधरा चौहान व आरएसी के जवान कमर सिंह ने उन बदमाशों को दबोच लिया और उनसे राइफल छुड़ा ली।

बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिसमें से एक गोली वसुंधरा के सिर के पास से होकर निकली लेकिन वसुंधरा ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों का जमकर मुकबला किया। उसके माता-पिता किसान हैं और उसको एनसीसी का अनुभव था। इसलिए उसने पूरे जोश के साथ उन बदमाशों का मुकाबला किया और पुलिस की सहायता की। अब उसका सपना है की वह पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।

वसुंधरा चौहान की उल्लेखनीय बहादुरी को देखते हुए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा के नियम के तहत राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर विशेष नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया है।

“कोमल है कमज़ोर नहीं तू ,शक्ति का नाम ही नारी हैं
जग को जीवन देने वाली ,मौत भी तुझसे हारी हैं”
महिला दिवस की सभी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई, विनेश फोगाट जी को दुनिया की नबंर वन महिला पहलवान बनने पर बधाई