यज्ञोपवीत संस्कार और जनेऊ धारण के चमत्कार


हमारे जीवन में जीवन मापन के लिए कुछ नियमित कार्य हैं जबकि कुछ कार्य जीवन के निमित्त हैं। जीवन की सार्थकता जाने के बाद भी सार्थक बने रहने में है। यदि हम अपने नियंता  बने और वहां पंहुचें जहाँ के लिए हमारा जन्म हुआ है। नहीँ तो जीवन व्यर्थ गंवायो रे.. बस हमें हमारा लक्ष्य पता करना होता है इस हेतु अच्छे गुरू के सानिध्य में जांय।  *भए कुमार जबहिं सब भ्राता। दीन्ह जनेऊ गुरु पितु माता॥

जनेऊ क्या है : आपने देखा होगा कि बहुत से लोग बाएं कांधे से दाएं बाजू की ओर एक कच्चा धागा लपेटे रहते हैं। इस धागे को जनेऊ कहते हैं। जनेऊ तीन धागों वाला एक सूत्र होता है। जनेऊ को संस्कृत भाषा में ‘यज्ञोपवीत’ कहा जाता है।
यह सूत से बना पवित्र धागा होता है, जिसे व्यक्ति बाएं कंधे के ऊपर तथा दाईं भुजा के नीचे पहनता है। अर्थात इसे गले में इस तरह डाला जाता है कि वह बाएं कंधे के ऊपर रहे।
तीन सूत्र क्यों : जनेऊ में मुख्यरूप से तीन धागे होते हैं। यह तीन सूत्र देवऋण, पितृऋण और ऋषिऋण के प्रतीक होते हैं और यह सत्व, रज और तम का प्रतीक है। यह गायत्री मंत्र के तीन चरणों का प्रतीक है।यह तीन आश्रमों का प्रतीक है। संन्यास आश्रम में यज्ञोपवीत को उतार दिया जाता है।
नौ तार : यज्ञोपवीत के एक-एक तार में तीन-तीन तार होते हैं। इस तरह कुल तारों की संख्या नौ होती है। एक मुख, दो नासिका, दो आंख, दो कान, मल और मूत्र के दो द्वारा मिलाकर कुल नौ होते हैं।
पांच गांठ : यज्ञोपवीत में पांच गांठ लगाई जाती है जो ब्रह्म, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक है। यह पांच यज्ञों, पांच ज्ञानेद्रियों और पंच कर्मों का भी प्रतीक भी है।
वैदिक धर्म में प्रत्येक आर्य का कर्तव्य है जनेऊ पहनना और उसके नियमों का पालन करना। प्रत्येक आर्य को जनेऊ पहन सकता है बशर्ते कि वह उसके नियमों का पालन करे।
जनेऊ की लंबाई : यज्ञोपवीत की लंबाई 96 अंगुल होती है। इसका अभिप्राय यह है कि जनेऊ धारण करने वाले को 64 कलाओं और 32 विद्याओं को सीखने का प्रयास करना चाहिए।
चार वेद, चार उपवेद, छह अंग, छह दर्शन, तीन सूत्रग्रंथ, नौ अरण्यक मिलाकर कुल 32 विद्याएं होती है। 64 कलाओं में जैसे- वास्तु निर्माण, व्यंजन कला, चित्रकारी, साहित्य कला, दस्तकारी, भाषा, यंत्र निर्माण, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, दस्तकारी, आभूषण निर्माण, कृषि ज्ञान आदि।
जनेऊ के नियम :
1.यज्ञोपवीत को मल-मूत्र विसर्जन के पूर्व दाहिने कान पर चढ़ा लेना चाहिए और हाथ स्वच्छ करके ही उतारना चाहिए। इसका स्थूल भाव यह है कि यज्ञोपवीत कमर से ऊंचा हो जाए और अपवित्र न हो। अपने व्रतशीलता के संकल्प का ध्यान इसी बहाने बार-बार किया जाए।
2.यज्ञोपवीत का कोई तार टूट जाए या 6 माह से अधिक समय हो जाए, तो बदल देना चाहिए। खंडित यज्ञोपवीत शरीर पर नहीं रखते। धागे कच्चे और गंदे होने लगें, तो पहले ही बदल देना उचित है।
4.यज्ञोपवीत शरीर से बाहर नहीं निकाला जाता। साफ करने के लिए उसे कण्ठ में पहने रहकर ही घुमाकर धो लेते हैं। भूल से उतर जाए, तो प्रायश्चित करें ।
5.मर्यादा बनाये रखने के लिए उसमें चाबी के गुच्छे आदि न बांधें। इसके लिए भिन्न व्यवस्था रखें। बालक जब इन नियमों के पालन करने योग्य हो जाएं, तभी उनका यज्ञोपवीत करना चाहिए।
* चिकित्सा विज्ञान के अनुसार दाएं कान की नस अंडकोष और गुप्तेन्द्रियों से जुड़ी होती है। मूत्र विसर्जन के समय दाएं कान पर जनेऊ लपेटने से शुक्राणुओं की रक्षा होती है।
*वैज्ञानिकों अनुसार बार-बार बुरे स्वप्न आने की स्थिति में जनेऊ धारण करने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाती है।*
*कान में जनेऊ लपेटने से मनुष्य में सूर्य नाड़ी का जाग्रण होता है।*
* कान पर जनेऊ लपेटने से पेट संबंधी रोग एवं रक्तचाप की समस्या से भी बचाव होता है।
* माना जाता है कि शरीर के पृष्ठभाग में पीठ पर जाने वाली एक प्राकृतिक रेखा है जो विद्युत प्रवाह की तरह काम करती है। यह रेखा दाएं कंधे से लेकर कमर तक स्थित है। जनेऊ धारण करने से विद्युत प्रवाह नियंत्रित रहता है जिससे काम-क्रोध पर नियंत्रण रखने में आसानी होती है।
* जनेऊ से पवित्रता का अहसास होता है। यह मन को बुरे कार्यों से बचाती है। कंधे पर जनेऊ है, नियम संसम से नित्य संध्या वन्कादन करता है यज्ञोपवीत धारण मात्र अहसास होने से ही मनुष्य भ्रष्टाचार, अनाचार, कदाचार दुर्व्यसन  दूर रहने लगता है और शालीन व कुलवान ब्रह्मत्व को प्राप्त होने का पात्र बनता है जहां उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं रहता। ध्यान रहे  यदि जातक को ज्ञानवान विद्वान और प्रज्ञावान बनाना चाहते हैं तो यज्ञोपवीत संस्कार 8-9 वर्ष  की उम्र में ही करवा देना चाहिए और उन्हें नित्य संध्या वधन का समय से अभ्यास कराना चाहिए। यदि जातक की आयु लम्बी चाहते हैं तो उसे अभक्ष्य और तामसिक भोजन के परिहार भी बताये। यदि प्रशिद्धि चाहिए तो गायत्री मंत्र जाप और रिद्धि सिद्धि की चाह रहे तो महालक्ष्मी सिद्धि कवच। और वाधा शमन हेतु सिद्ध कुंजिका स्त्रोत, तथा विद्वता के लिए सरस्वती बीणावादिनी का मंत्र पढ़े। नैमिष धाम तुझे प्रणाम…आभार

There are some regular tasks for measuring life in our lives while some work is for the sake of life. Having the significance of life is still to be worthwhile. If we become our controller and get there where we are born for. Not only will life be wasted, but we just need to know our goal. “Bhee kumar baahin hum bharta Dinh Janeu Guru Pitu Mata”
What is Janeu? You must have seen that many people are wrapping a raw thread from the left side to the right side. This thread is called Janeu. Janeu is a thread with three threads. Janeu is called ‘Yajnaopavati’ in Sanskrit language.
This is a sacred thread made of cotton, which wears on the left shoulder and under the right arm. That is, it is inserted in the neck such that he is on the left shoulder.
Why Three Sources: There are three main threads in Janeu. These three formulas are symbols of the Deccan, the Father and the Rishi, and it is the symbol of Sattva, Raj and Tama. This is a symbol of three steps of Gayatri Mantra. It is a symbol of three Ashrams. Yajnopavat is removed in the sannyasa ashram.
Nine telegram: There are three or three strings in each stroke of Yajnopavat. In this way, the total number of stars is nine. A total of nine are combined by one mouth, two nostrils, two eyes, two ears, two of stool and urine.
Five knots: Five knots are placed in Yajnopavat, which is a symbol of Brahma, Dharma, meaning, work and salvation. It is also a symbol of five yajns, five knowledge centers and panch karmas.
In every Vedic religion, every Aryan duty is to wear Janeu and follow its rules. Each Aryan can wear Janeu, provided it follows its rules.
Length of Janeu: The length of the yajnopavat is 96 fingers. It means that the person holding Janeu should try to learn 64 arts and 32 learning.
There are 32 schools in the form of four Vedas, four subsectors, six limbs, six philosophies, three sources, nine nights. In 64 arts such as Vastu Productions, Cuisine Art, Painting, Literature Art, Handcrafted, Language, Machine Making, Sewing, Embroidery, Weaving, Handcrafted, Jewelry Making, Agricultural Knowledge etc.
Rules of Janeu:
1. Ignorance should be taken on the right ear before the excretion of urine and should be lifted only by cleaning hands. Its gross sense is that the sacrifice should be higher than the waist and not profane. The attention of your determination of volition will be repeatedly repeated to this excuse.
2. If any tectonic device breaks or lasts more than 6 months, then it should be changed. The fragmented sacrificial body is not kept on the body. If the threads become raw and dirty, then it may be appropriate to change it already.
4.Inspiring is not removed from the body. To make it clean, after washing it in the gut, it rotates and wash itself. If you come off the wrong way, make atonement.
5. To maintain limitations, do not bog the keys in it. Keep a different arrangement for this. When the child becomes eligible to follow these rules, then he should sacrifice them.
* According to medical science, the right ear is attached to the testicles and genitals. Sperms are protected by wrapping Janeu on the right ear during Urine immersion.
* According to the scientists repeatedly having Janeu in a state of bad dreams, this problem is emancipated. *
* Wearing the Janeu in the ears leads to the occurrence of Sun pulse in humans. *
* Genetic wrapping on the ears also protects against stomach disorders and blood pressure problems.
* It is believed that there is a natural line going back to the surface of the body which acts as an electric current. This line is located from right to shoulder to waist. By holding Janeu, the electric current is controlled, which facilitates control of work-anger.
* Jainu realizes purity. It protects the mind from bad actions. On the shoulder, the rule is done by the Saints; Everyday the Vedic ritual takes place; Only after realizing the presence of Yajnopavt, a person starts to relieve corruption, incest, miscarriage of mischief, and becomes worthy of receiving a decent and loyal Brahmana, where nothing is impossible for him. Remains If you want to make a Jnanak a knowledgeable scholar and a disciplinarian, then the Yajnaopant Samskaras should be done at the age of 8-9 years and they should practice with the time of regular evening breeding. If the person wants a long life, then he should also tell the avoidance of inedible and voracious food. If seeking progress, then Gayatri Mantra chant and riddhi siddhi, then Mahalaxmi Siddhi Kavach. And read the mantra of Siddha Kunjika Source for Wadha Mitra and Saraswati Binawadini for scholarship. Rigaurds Namish Dham