उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए विश्वस्तरीय स्थान – केन्द्रीय स्मृति ईरानी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड स्थापना सप्ताह के तहत आज मसूरी में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी के साथ फिल्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। जिसमें उत्तराखंड में फिल्म निर्माण व फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर मंथन किया गया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और फिल्मकारों के बीच कॉर्डिनेटर के रूप में स्मृति इरानी जी ने कंटेट क्रिएशन के स्कोप को बढ़ाने, क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों और सीरियल्स को प्रोत्साहन, फिल्मों की डिजीटल आर्काइविंग की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि उत्तराखंड की सुंदरता फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग के लिए world class की है आवश्यकता है यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर को और विकसित किया जाए। 

मसूरी में आयोजित इस फिल्म कॉन्क्लेव में फिल्म जगत से तिग्मांशु धूलिया, श्रीनारायण सिंह, भरत बाला, विशाल भारद्वाज आदि फिल्मकारों ने उत्तराखंड में शूटिंग के अपने अनुभवों को संतोषजनक बताया और फिल्मकारों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए।