चमोली : इन्फ्रास्ट्रक्चरल विकास के साथ ही जनमानस और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता – सतपाल महाराज

*जिला कार्यसमिति की बैठकमोली। भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्हें अपने परिवार से अधिक देश की चिन्ता है। वह समर्पण भाव से दिन रात देश सेवा में लगा है। उक्त बात बुद्धवार को गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कही।

जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में आहूत भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को हम आदेशित कर रहे हैं कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी तरह के गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य कार्य करें। उन्होने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें।

प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं। उनके दुख दर्द को सुनने आये हैं। श्री महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हों। ताकि वह जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़ कर जनता के बीच कार्य कर सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके जहां स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरूआत की है।इतना ही नहीं श्री महाराज ने यह भी कहा कि वह अपने विभागों में इस प्रकार की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं कि पूर्व अनुभव के बिना स्थानीय बेरोजगारों को छोटे छोटे ठेके मिल सकें। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सड़कों के किनारे स्थित नालियों की सफाई के लिए गरीब विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को भी रोजगार दिया जायेगा।

श्री सतपाल महाराज ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व के कई देशों को कोविड वैक्सीन सप्लाई कर देश को फिर से धनवंत्री बना दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया गया है। इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल जीवन मिशन एवं पीएम मोदी हेल्थ कार्ड योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “हर खेत को पानी” के 1589.00 लाख की लागत से चार कलस्टरों के अंतर्गत 57 सोलह एवं 149 विद्युत पंप सेट के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा, सुरक्षा उत्थान महाअभियान (कुसुम) के अंतर्गत प्रदेश के सभी डीजल पंप सैटों को सोलर में बदला जाएगा। इसके लिए भारत सरकार की ओर से 338 पम्पों को सोलर में बदलने की स्वीकृति के साथ साथ ₹15 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार के लगभग डीजल पंप सेट स्थापित हैं।जिनको की धीरे-धीरे सोलर पंप सेट में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे किसानों की कृषि लागत कम होने के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी। जिला कार्य समिति की बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने हल्दापानी स्थित पपडिया में भू-धसाव की जद में आये मकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जायेगा।
जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव में बूथ स्तर तक लोगों को सरकार की योजनाओ की जानकारी दें। महाराज ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चरल विकास के साथ ही जनमानस और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता में है। 
बैठक में बदरीनाथ विधायक श्री महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिला महामंत्री नवल किशोर भट्ट, समीर मिश्रा, भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल, राज्यमंत्री राम किशन रावत, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू,भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

*दो माह में सभी मोटर मार्गों के एस्टीमेट बनायेंः महाराज*

जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जिला कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक में श्री महाराज ने कहा कि विकास कार्यों में शत-प्रतिशत बजट खर्च किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि समय से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हल्दापानी स्थित पपडिया में हो रहे भू-धसाव की जद में आये लोगों की समस्या का तुरन्त समाधान करने के निर्देश भी दिए। श्री महाराज ने भू-धसाव वाले स्थान के ट्रीटमेंट के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि आपदा मद से देने के भी अधिकारियों को आदेश दिये।
बैठक के दौरान बद्रीनाथ विधायक श्री महेंद्र भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया सहित जनपद के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। ✍️*निशीथ सकलानी*

मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंन्धन एवं संस्कृति, बाढ नियंत्रण/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो के लिए अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री ने सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के नए डेल्टा वेरिएंट की जानकारी सभी सीएमओ को नियमित रूप से मिले इसके लिए भारत सरकार से बेबसाइट तैयार करने का अनुरोध किया जाएगा। ताकि इसके संक्रमण और प्रसार पर नजर रखी जा सके। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों को सरकार के विकास कार्यो में तेजी लाने तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी समस्याओं का त्वरित निस्तार करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को हिदायत दी की सड़क निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें। वन विभाग में सड़कों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके अतिरिक्त निर्मित सड़कों पर नालियों की सफाई की जाए ताकि पानी रूकने से सड़के क्षतिग्रस्त न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क किनारे साइनेज के माध्यम से प्रमुख स्टेशनों, पेट्रोल पम्प की दूरी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित की जाए। जल निगम को पेयजल योजनाओं के निर्माण में पीपीआर पाईप का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। बताया इस पाइप के इस्तेमाल से पानी की लिकेज की समस्या दूर होगी साथ ही यह लंबे समय तक टिकाऊ भी है। प्रभारी मंत्री ने होम स्टे संचालन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए। साथ ही भविष्य में सरकारी भवनों का  पहाडी शैली में निर्मित कराने पर जोर दिया।
 
आपदा राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा से जो भी परिवार प्रभावित होते है उनको समय से राहत एवं अहैतुक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन परिवारों को खतरा है उनको समय से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करें।
 
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मा0 मंत्री को जनपद के विकास कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि जिला योजना में शतप्रतिशत धनराशि विभागों को अवमुक्त कर दी गई है और विभागों द्वारा 30.71 प्रतिशत अभी तक व्यय कर लिया गया है। कोविड के तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के लिए ऑक्सीजन युक्त 101 बेड तैयार किए गए है। बाल रोगियों के तिमारदारों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। जल जीवन मिशन के 529 परियोजनाओं में से 426 कार्य पूर्ण हो गए है। आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों में उपलब्ध संशाधनों का समावेश करते हुए तहसील में आवश्यक उपकरण, सर्च लाईट, स्ट्रेचर, वुड कटर आदि सामान उपलब्ध कराया गया है। अवरूद्व होने वाले मोटर मार्गो को सुचारू करने के लिए 131 जेसीबी मशीन अलग अलग स्थानों पर तैनात की गई है। स्वरोजगार योजनाओं में पीएमईजीपी के तहत 185, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 270, वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 12, होम स्टे के तहत 14, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार के तहत 54 तथा जिला स्वरोजगार योजना के तहत 11782 लोगों को लाभान्वित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की प्रगति, आपदा एवं कोविड की तैयारियों, नवाचारी कार्यो के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य सुविधा एवं कोविड के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री से महिला बेस चिकित्सालय सिमली के संचालन हेतु पदों का सजृन तथा जीएमवीएन द्वारा गोपेश्वर में संचालित पेट्रोल पम्प को अन्यत्र शिफ्ट कराने हेतु भी अनुरोध किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री के आगमन पर जिलाधिकारी ने शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कार्यसमिति बैठक, जिला कार्यालय गोपेश्वर में माननीय मंत्री/जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज चमोली जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मार्गदर्शन दे कर कर सरकार की लोककल्याण योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, देवाल ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सहित पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, सीडीओ वरूण चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा0 दीपक शाह एवं सभी संबधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।