बिगब्रेकिंग – अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का शव पंखे से लटका मिला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा बाबा रामदेव ने गहरा शोक प्रकट किया

*मुख्यमंत्री के प्रयासों से पटरी पर लौट रही चारधाम यात्रा।*

*अब तक 42 हजार तीर्थ यात्रियों ने किया रजिस्ट्रेशन*

उत्तराखंड में चार धाम शुरु हो गई है। यात्रा प्रारम्भ होने से प्रदेश में चार धाम से जुड़े व्यवसायों की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से चार धाम यात्रा शुरू होने से कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बंद पड़े कारोबार को संजीवनी मिलेगी। चार धामों में अब तक लगभग साढ़े पांच हजार लोग दर्शन कर चुके हैं जबकि अब तक 42 हजार से अधिक लोगों को ई-पास जारी किये जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जारी कर संजीवनी देने का काम किया। जिसकी बदौलत चारों धाम के होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी संचालक आदि के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एकमुश्त सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से अब तक लगभग 15 हजार लोगों को 7 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा कराये जा रही है। मुख्यमंत्री इस बात का साफ संकेत दे चुके हैं कि यात्रा से जुड़े व्यवसाइयों, तीर्थ पुरोहितों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है।

*तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन हुआ स्थगित*

मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के मन में उठ रहे संशय को दूर करते हुए यह स्पष्ट किया कि चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित की बात सुनकर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री की कार्यपद्धति से प्रभावित होकर तीर्थ पुरोहितों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों
20 सितंबर 2021

दिनांक 20 सितंबर शाम 4 बजे तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 375
(2) श्री केदारनाथ धाम – 672

(3) श्री गंगोत्री धाम- स्थानीय सहित 212
(4) श्री यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 102

 

कुल चारधाम दर्शनार्थियों की संख्या – 1361

• श्री हेमकुंड साहिब / श्री लोकपाल तीर्थ आज शाम पहुंचे श्रद्धालु – 102

•प्रेषक मीडिया प्रभारी देवस्थानम् बोर्ड।

 

महंत अखाड़ा परिषद के महंत नरेन्द्र गिरी का शव पंखे से लटका मिला और उनकी एक वसीयत भी सुसाईड नोट के रूप में मिली है। जिसमें महंत नरेन्द्र गिरि द्वारा अपने शिष्य आनंद गिरी को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताया गया है, आई जी उतर प्रदेश ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि आनन्द गिरि को हरिद्वार में डिटेन कर दिया गया है।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष (President Akhara Parishad) महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का शव संदिग्ध हालात में पंखे से लटकता हुआ पाया गया है गौर हो कि वो अपने बयानों और शिष्य से विवादों के कारण काफी चर्चा में रहे थे।मठ पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है,बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पोस्टमार्टम के बारे में विचार कर रहा है। इस बीच जांच में जुटी पुलिस ने मठ बाघम्बरी गद्दी के मुख्य गेट और भीतर लगे अलग अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और शिष्यों से पूछताछ शुरू की है। इस बीच हरिद्वार से पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिए गए शिष्य आनन्द गिरी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके गुरू आत्म हत्या कर ही नहीं सकते हैं उन्होंने कहा कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने कहा मामले की गहना से जांच होनी चाहिए। 

महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को फांसी के फंदे से लटकता मिला उनका शव अल्लापुर बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को लेकर जांच शुरू कर दी है इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी इस घटना को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। केशव मौर्या  ने कहा कि इस मामले में जांच होगी, अगर कोई दोषी हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा, उनकी मौत मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति की तरह है। अखाड़ा परिषद परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि अप्रत्याशित और असामयिक मृत्यु पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा बाबा रामदेव ने गहरा शोक प्रकट किया उत्तराखंड के ख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री मंहत नरेन्द्र गिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि “अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम पूज्य महंत श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज के असामयिक निधन की सूचना से स्तब्ध हूं ।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उनके शिष्य एवं स्नेही जनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति:”