बड़े समाचार : नीति बार्डर एवलांच के घायलों उपचार आर्मी हास्पिटल जोशीमठ में शुरू, शराब की दुकानें भी होंगी दो बजे बंद, दवाओं की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री शख्त, उत्तराखंड की १० पंचायतो को राष्ट्रीय पुरस्कार, देश के ८० करोड़ लोगों को मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न, पतंजलि में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

रिपोर्ट ✍️हरीश मैखुरी
चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान और जिला प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र मलारी-सुमना में युद्ध स्तर पर राहत बचाव के कार्यों में लगी हुई है। बीआरओ के 7 घायल मजदूरों को घटना स्थल सुमना-2 से  रेस्क्यू कर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ में भर्ती कर दिया है  
1.रायबोंडाला उम्र 30 वर्ष, 
2.अनुज कुमार उम्र 18 वर्ष,
3.फिलिप बान्ड उम्र 21 वर्ष, 
4.कल्याण उम्र 40 वर्ष, 
5.मंगलदास उम्र 33 वर्ष, 
6.संजय उम्र 25 वर्ष

7.महिन्द्र मुंडा उम्र 41 वर्ष शामिल है, सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।   आपदा प्रबंधन और चमोली के प्रभारी मंत्री डाॅ धनसिंह रावत ने बताया कि राजनाला-पागल नाला चमोली में ग्लेशियर टूटने पर घटनास्थल का माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी एवं स्थानीय विधायक माननीय महेंद्र भट्ट के साथ हवाई निरीक्षण करने के दौरान देखा कि सेना द्वारा युद्धस्तर पर बचाव कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें 384 लोगों को रेसक्यू किया गया, तथा सेना के हेलीकॉप्टर से 7 गंभीर घायल लोगों को जोशीमठ सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं 8 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई।

आईटीबीपी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की 2-2 टीमों को बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल के लिए भेजने के निर्देश दिए गए साथ ही जिला प्रशासन भी घटना के दिन से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुटा हुआ है।

डाॅ धनसिंह रावत ने बताया कि मैं लगातार आपदा प्रबंधन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ संपर्क में हूँ, समय-समय पर घटना स्थल की जानकारी ले रहा हूँ।

       इस आपदा  से संबधित जानकारी के लिए चमोली जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 में से किसी भी नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
आज की बड़ी खबर – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा निर्णय , शराब की दुकान 2 बजे समस्त दुकानों के संग होंगी बंद ।
   भेल हरिद्वार ने अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी है अब उत्तराखंड में नहीं होगी आक्सीजन की कमी ।
 
प्रदेश में अगले तीन दिन और बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, पिछले आदेश को विस्तार देते हुए नया आदेश जारी

कोरोना की लहर ले रही अब सुनामी का रूप 24 घंटे में देश में नए मामले 3 लाख 46 हजार से ऊपर तो उत्तराखंड का आंकड़ा भी 5 हजार के पार 81 लोगों की गई जान। 

मुख्यमंत्री Tirath Singh Rawat द्वारा उत्तराखंड राज्य मे 345 चिकित्सकों की नियुक्ति पर लोगों जताया आभार आभार।

उत्तराखंड में 5084 और मिले कोरोना पॉजेटिव, संख्या बढ़कर हुई 147433, उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से 81 लोगों की मृत्यु। 

       चमोली जनपद में भी  गौचर में मिले से सबसे अधिक 20 मामले, 14 मामलों के साथ दूसरे नम्बर पर गोपेश्वर, 
 कोरोना पॉजिटिव की भरमार को देखते हुए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की ओपीडी बंद कोविड केयर सेंटर के रूप में जारी रहेगी सेवायें
मुख्यमंत्री श्री तीरथ रावत ने बताया कि आज प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। आगामी 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो और उसी के अनुरूप आॅक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आॅक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देने और मई माह से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए।
आज “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की वर्चुअल उपस्थिति में प्रदेश की 10 पंचायतों- जिसमें देहरादून जिले की 04, उत्तरकाशी की 03 और रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथौरागढ़ की एक-एक पंचायत को “दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” से पुरस्कृत किया गया। 
आप सभी पंचायतों ने अपने अच्छे कार्यों की बदौलत यह सम्मान प्राप्त किया है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों तथा आपकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून 2021 के लिए देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त पांच किलो अनाज दिए जाने के निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का हार्दिक आभार ।
पतंजलि में एकभी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने की अफवाह पर आज बाबा रामदेव ने खुद मोर्चा संभाला हो। बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे पतंजलि में एकभी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो IPD में नए रोगी व आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया। उसमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नही दी।
इसके अलावा सब बातें अफवाह व झूठ है।
रामदेव ने कहा कि मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग व आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं।
बीएचयू में कोरोना पीड़ितों के लिए हो रहा है 1000 बेड का टेंपरेचर निर्माण। कई मंदिरों ने भी बनाये कोविड केयर सेंटर। शोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा जेएनयू एएमयू वक्फबोर्ड, बिरयानी प्रेमी, बामपंथी और सेक्युुलर इस भीषण कोरोना काल में कहां हैं और क्या कर रहे हैं 
अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 6 एम्स बनवाये, पिछले 7साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 एम्स बनवाए। 
मोदी सरकार “अस्पताल” भी बना रहे हैं और हमारी इज्जत ढकने के लिए “शौचालय” भी,
महामारी से बचने के लिए “वैक्सीन” भी बना रहे हैं और प्रार्थना के लिए “मंदिर” भी,
सेना को “शक्तिशाली” भी बना रहे हैं और देश को “मजबूत” भी
इसके बाद भी जिन्हें कुछ समझ न आए तो प्रश्न खुद से भी करना होगा कि आलोचना के अलावा हमने और क्या क्या किया🙏