बोल्डर की टक्कर से ट्रक कोसी में गिरा

पुराना चारधाम यात्रा मार्ग रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी सफर सुरक्षित नहीं रहा। बीती देर रात खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कनवाड़ी की अतिसंवेदनशील पहाड़ी बिन बरसात ही दरक गई। इस दौरान बोल्डर उधर से गुजर रहे राशन से लदे ट्रक पर जा गिरा। नतीजतन, वाहन राजमार्ग से पलटकर कोसी नदी क्षेत्र में जा गिरा। दुर्घटना में चालक व हेल्पर घायल हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

शानी उडियार (बागेश्वर) निवासी सुरेंद्र सिंह ट्रक यूके 04-सीए-9998 में रसद लोड कर हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए रवाना हुआ। वह रानीखेत पुल पार कर वह स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप पहुंचा ही था कि अतिसंवेदनशील कनवाड़ी की पहाड़ी दरकने से बोल्डर आ गिरा जो ट्रक से टकराया। इससे वाहन असंतुलित हो कर राजमार्ग से करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा।

आसपास के लोगों की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश नेगी पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके ट्रक में फंसे चालक सुरेंद्र व हेल्पर जगदीश चंद्र पुत्र नंदा बल्लभ निवासी शानी उडियार को बमुश्किल बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी स्थित शील हॉस्पिटल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को गंभीर हालत के मद्देनजर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।