कार खाई में गिरी, चार हताहत?

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में यमकेश्वर ब्लाक में पहले ऐसी खबर कभी सुनने को नहीं मिलती थी।  यहां मोहनचट्टी के निकट बड़ी बीजनी के पास ऋषिकेश की ओर से यमकेश्वर की तरफ जा रही एक कार जिसका नम्बर UKO7BJ4702 अचानक गहरी खाई में जा गिरी । बताया गया है कि कार में सवार तीन लोगों की मौौके पर ही मौत हो गई। जबकि 21 साल की लड़की जिसे पहले मृत समझा जा रहा था अति गंभीर रूप से वेहोशी की अवस्था में AIIMS ऋषिकेश ले जाया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों को आआश्चर्य हो रहा है कि इस क्षेत्र में ये दुर्घटना कैसे हो गई जबकि रास्ता साफ सुथरा है, उनके अनुसार शायद ड्राइवर को मालूम न हो कि पहाड़ का रास्ता घुमावदार भी हो सकता है। कोरोना काल में सुनसान सड़क पर हुई इस दुर्घटना के लिए वे ड्राइवर को ही दोषी मान रहे हैं। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस और बचाव दल ने पंहुच कर रैस्क्यू किया। बताया जा रहा है की कार में सवार लोग देहरादून के कारगी चौक (बंजारावाला) के रहने वाले थे और कल्जीखाल ब्लॉक स्थित बलूनी गाँव जा रहे थे। बेहोश युवती को पुलिस ने खाई से निलाकर 108 एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया, युवती की पहचान अंजलि पुत्री विजय कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।