मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने रायपुर में कोविड केयर सेंटर व आईसीयू का किया निरीक्षण, प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के लिए 37.38 करोड़ की स्वीकृति, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी पर ली क्लास, नन्दादेवी वायोस्पीयर रिजर्व के निदेशक बी.पी.सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी का आकस्मिक निधन

देहरादून 7 मई सूवि. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां पर बनकर तैयार हुए 30 बेड के आईसीयू का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी को रायपुर के विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री जी को सेन्टर हेड डॉ बीपी सिंह ने कोविड केअर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री जी की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया साथ ही मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर , नर्सिंग स्टाफ़ आदि के भोजन , पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

देहरादून 6 मई सूवि. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं। राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के बरसोली से ग्वाण्ड कुण्ड भरपूरखाल बगडवालधार मोटर मार्ग का नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज 1) लागत 88.15 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में ही विकासखण्ड कीर्तिनगर में सौडू जाखी ग्वाणा से ग्वाड ओला मोटर मार्ग के नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज 1) लागत 128.17 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के जामणीखाल मार्ग के ग्राम भल्डियाना के प्राथमिक विद्यालय तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य (प्रथम चरण) के लिए 19.84 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत क्वीली से मछियारी होते हुए नैखरी तक एवं विकासखण्ड कीर्तिनगर के अंतर्गत सुपाणा धारी मोटर मार्ग से भ्यूपाणी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण हेतु 244.27 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर में विभिन्न 25 कार्यों के लिए 555.08 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत शीतलाखेत से बोरा स्टेट होते हुए स्याहीदेवी मंदिर तक मोटर मार्ग का विस्तार किए जाने के लिए 85.08 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में लोहाघाट डिग्री कालेज से गंगनौला-नसखोला होते हुए पोखरीबोरा मोटरमार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य के लिए 128.58 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में साटागाड़ बैण्ड से फेडी किमोडी मोटर मार्ग का निर्माण के लिए 76.89 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कृष्णापुर स्थित सम्पत्ति में लाईटवेट स्ट्रक्चर, कक्षा-कक्ष, साईट डेवलपमेंट एवं पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 191.34 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विधानसभा क्षेत्र चकराता में पुरोडी-रावना-डामटा मोटर मार्ग के किमी 11 में ग्राम पाटी में पक्की नाली व स्कपर निर्माण कार्य के लिए 8.97 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
इसी प्रकार जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता समाप्त होने के बाद जिला योजना में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष 37.38 करोड़ रूपए की राशि अवमुक्त करने को भी स्वीकृति दी है।देहरादून , 6मई सूवि. मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दवाओं एवं ऑक्सीमीटर आदि की कालाबाजारी रोकने हेतु सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड के प्रसार को रोकने हेतु एनफोर्समेंट पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से चेक किया जाए ताकि उनकी ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सके। बॉर्डर चेक पोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।आम लोगों को शायद कोरोना की गंभीरता और इस चायनीज वायरस की मारक छमता की परवाह नहीं है, वे गाईडलाइन की परवाह किए बिना कर्फ्यू में भी इधर-उधर आने-जाने में लगे हैं इस कारण अधिसंख्य अधिकारियों तक भी कोरोना पहुंच रहा है। यानी कोरोना की कमान संभालने वाले कई अधिकारी भी संक्रमित हो रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी ओमप्रकाश भी कोरोना की संक्रमित हुए। इसी क्रम में वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक  बी पी सिंह को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया। नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक वीपी सिंह अब हमारे बीच में नहीं रहे। कोरोना संक्रमण के चलते मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। प्रदेश केे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बी पी सिंह के निधन पर शोक जताया हैै उनके अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर तीव्रता से फैल रहा है। यह सभी की चिंता का विषय होना चाहिए। देहरादून 7मई, अभी अभी समाचार मिला कि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी का आकस्मिक निधन हो गया उनका आरोग्यधाम चिकित्सालय में उपचार चल रहा था । राजेन्द्र मूलरूप से गौचर चमोली निवासी थे उनके पिता वन विभाग में अधिकारी रहे हैं। हंसमुख और त्वरित सहायता के लिए तत्पर रहने वाले राजेन्द्र जोशी का जाना हतप्रभ कर गया । उनके निधन पर प्रदेश के नेताओं और पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रध्दांजलि दी। breakinguttarakhand.com ग्रुप की ओर से भावभीनी श्रध्दांजलि 😭🌼🙏–हरीश मैखुरी संपादक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङी क्षति है। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। 

    मुख्यमंत्री ने धारचूला विधायक हरीश धामी की पुत्री के आकस्मिक निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि *मेरे बहुत प्यारे छोटे भाई Harish Dhami को व्यक्तिगत जीवन में एक असहनीय दु:ख का सामना करना पड़ रहा है, उनकी बड़ी पुत्री #पूजा का देहरादून में हृदयाघात से निधन हुआ है, सारा कांग्रेस परिवार और धारचूला, पिथौरागढ़ की जनता इस दु:खद अवसर पर श्रीमती एवं श्री हरीश धामी जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ी है। भगवान, पूजा की आत्मा को शांति प्रदान करें।

आज प्रदेश में 9642 नए मामले, 137 मौतें, 4643 हुए स्वस्थ

संयुक्त बैैठ में ककोरोना संक्रमण की गंभीरता पर भले ही विपक्ष ने लाकडाउन ना लगाने का मुख्यमंत्री को परामर्श दिया हो लेकिन आम लोगों को अब कोरोना की मारक क्षमता का अहसास होने लगा है चमोली के प्रबुद्ध नागरिक जन प्रकोष्ठ के मुख्य संयोजक देवी प्रसाद पुरोहित सहित चमोली अनेक सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पूर्ण लाकडाउन लगाने की मांग की है।