कोरोना अपडेट : योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना

✍️रिपोर्ट :-हरीश मैखुरी

कोरोना के पहले दौर में उत्तर प्रदेश की जब बात होती थी तो समाचार कुछ पॉजिटिव से दिखते थे, कम से कम एक उम्मीद थी कि सीएम योगी संभाल लेंगे। आज करीब 13 महीने बाद लखनऊ में भी स्थिति खराब है कि वायरस ने 5 कालीदास मार्ग तक अपनी दस्तक दे दी है। नित्य 4-5 हजार नए केस मिल रहे हैं। आज कोरोना 5 कालीदास मार्ग भी पहुंच गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की चपेट में आ गये। इसलिए सावधानियां अधिक बरतनी होगी नहीं तो लाकडाउन ही विकल्प बचेगा।

 मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि “मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। आप स्वस्थ होकर पुनः अपना कार्यभार कुशलता से संपादित करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।”

योगी आदित्यनाथ स्वयं भी शोशल मीडिया पर संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि

” शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरबिन्द पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। भगवान श्री बद्री-केदार जी से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने पर चिंता जताई उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के माननीय #मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मैं, माँ भगवती से श्री #योगी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।

 

उत्तराखंड में आज 1925 मरीजों के साथ कोरोना का डरावना आंकड़ा, 13 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है। इस साल अब तक का यह सबसे बड़ा विस्फोट है। इससे कोरोना संक्रमण अब शहर से गांव कस्बों तक पहुंचने लगा है। आज राज्य में 1925 मरीज सामने आए। इनमें 13 की मौत हुई है। हालांकि सुखद है कि आज 405 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य के 13 जिलों में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9353 पहुंच गई है।उत्तराखंड में कोरोना का इस साल का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ। मंगलवार स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24 घंटे के भीतर 1925 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 13 की मौत हुई है। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9353 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है। इनमें से 98 हजार 897 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1780 की मौत भी हो चुकी है। पिछले साल सबसे अधिक एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज किए थे, जो इस साल आज सबसे अधिक 1925 पहुंचने से दूसरे नम्बर कोरोना के मामले दर्ज हो गए हैं। आज कोरोना के सर्वाधिक 775 संक्रमित देहरादून, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, उधमसिंह नगर में 172 संक्रमित मिले। देखिए अलग अलग ज़िलों में कोरोना के कितने मरीज सामने आए हैं। इसका एक ही उपाय है शोशल डिस्टेंशिग रखें और मास्क पहने।