कौड़ियों के भाव बेचा कीमती सामान

आरटीआइ क्लब के महासचिव अमर सिंह धुन्ता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वन विकास निगम ने 60 लाख रुपये के कीमती सामान को महज 15 हजार रुपये में नीलाम कर दिया। उनके खुलासे पर सूचना आयोग ने भी मुहर लगाई और मामले को गंभीर बताते हुए मुख्य सचिव से सीबीसीआइडी जांच कराने को कहा।

   वन विकास निगम में ही 2.54 करोड़ रुपये का आयकर घोटाला भी अमर सिंह धुन्ता की आरटीआइ में खुला।  कौड़ियों के भाव बेचे गए कार्यालय के साजो-सामान की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक साइकिल को एक रुपये में नीलाम कर दिया। इस मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक ने मुख्य सचिव को अपनी संस्तुति भेज दी है। इन ताजा उदाहरणों के अलावा भी धुन्ता सिस्टम के तमाम गोलमाल बाहर निकाल चुके हैं और उनकी हर अर्जी किसी न किसी रूप में व्यवस्था सुधार की दिशा में योगदान कर रही है।