कोरोना अपडेट : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह का पूर्व सैनिक, रिटायर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोग हेतु आवाह्न, वैक्सीनैशन की खेप आज पहुंचेगी, देश के शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना मुक्त, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने भिजवाए आक्सीजन सिलेंडर

 ✍️हरीश मैखुरी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने पूर्व सैनिक, रिटायर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोग का आवाह्न किया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्य से जुड़े लोग कभी रिटायर नहीं होते। इसलिए हम अपील करते हैं कि पूर्व डॉक्टर, टेक्नीशियन व अन्य विभागों में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों की इस समय प्रदेश की जनता को आवश्यकता है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपील करते हुए सभी से आग्रह किया है कि वह 104 नंबर पर डायल करके इस बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि राज्य के पास स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर संसाधनों की काफी कमी है,जिस तरह से विशेषज्ञ कह रहे हैं कि आने वाले समय में हालात और भी कठिन हो सकते हैं, ऐसे में राज्य सरकार यह चाहती है कि समय रहते सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए। इसी कारण सीएम तीरथ सिंह ने संदेश जारी कर पूर्व सैनिक, रिटायर हो चुके डॉक्टर और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों से सहायता मांगी है।

तीरथ सरकार  ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अब कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड के लिए सभी प्रकार का अब निःशुल्क उपचार मिलेगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत एनएबीएल मान्यता वाले अस्पतालों को आइसोलेशन बेड के लिए 8000, बिना आईसीयू के वेंटिलेटर केअर पर 12 हजार व आईसीयू के साथ वेंटिलेटर केअर के लिए 14,400 रुपये प्रति का भुगतान जबकि गैर एनएबीएल मान्यता वाले अस्पतालों को क्रमशः 6400, 10,400 व 12000 का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थियों की जांच, उपचार, भोजन एवं पीपीई किट पर होने वाला व्यय पैकेज में शामिल है। जबकि गंभीर कोविड रोगियों को उपचार की दवाएं जैसे रेमडीसीवीर, फेवीपीरवीर, टाकलीज़ुअमब उक्त पैकेज की दरों से अतिरिक्त वास्तविक दर पर ही सूचीबद्ध अस्पताल को उपलब्ध होगी। समझा जा रहा है कि इस निर्णय से लोगों को इस भीषण आपदा के समय बड़ी राहत मिलेगी। 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने  बैठक कर टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिये हैं कि कोविड वैक्सीनैशन को और तेजी से करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उत्तराखंड में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिये कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनैशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके लिये पहली खेप आज उत्तराखंड पहुँच जाएगी। 

सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनैशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। कोविड संक्रमित तुरंत जरूरी दवाइयां लें, इसके लिये हमें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की ओर जाना होगा। *मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न समारोहों और आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर सख्त एक्शन लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष फ़ोकस किया जाए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सेना के रिटायर्ड कर्मियों की भी मदद कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में ली जाए।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनैशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। जहाँ तक हो सके, बङी और खुली जगहों पर वैक्सीनैशन का प्रबंध किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आक्सीजन के समुचित उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अस्पतालों में आक्सीजन उपयोग की लगातार आडिटिंग की जाए। निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा किया जाए। आक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। 

मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों के लिए जरूरी आक्सीजन का आंकलन करते हुए उसी के अनुरूप आवश्यक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही कोरोना के बदलते स्ट्रेन को देखते हुए आगे की तैयारियां भी की जाएँ।

सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है। कोविड की चेन को ब्रेक करने पर फोकस किया जा रहा है। जो भी टेस्ट कराने आता है, उसे तुरंत मेडिकल किट दी जा रही है। डीजीपी श्री अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना स्तर पर मिशन हौंसला शुरू किया गया है। इसमें आकस्मिक स्थिति में ज़रूरतमंदों तक दवाईयों की होम डिलीवरी, आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना, कोविड संक्रमितों को घर पर भोजन पहुंचवाना, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही है।

सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय ने कोविड व वैक्सीनैशन की विस्तार से जानकारी दी। कोविड प्रबंधन के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों से भी जानकारी ली गयी। 

वीडियो कांफ्रेंसिग में अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी देते हुए कहा कि मित्रों, मेरे शुभचिंतकों और साथियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों का सहयोग उत्तराखंड के लिए किया गया था। आज प्रातः सिलेंडरों का ट्रक कच्छ, गुजरात से चलकर देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। राज्य सरकार द्वारा मांग के आधार पर इनका वितरण किया जायेगा।इस समय बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए इन सिलेंडरों का ख़ासा उपयोग है।
ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए मेरा प्रयास है कि मैं और भी सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकूँ, जिसके लिए मेरा प्रयास जारी है। सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनियां दिन रात काम करके डिमांड पूरी करने का प्रयास कर रही हैं। अपेक्षा है कि शीघ्र ही अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाएगी। इस समय सिलेंडर संजीवनी का काम कर रहे हैं। हम एकजुट होकर सकारात्मक तरीके से कोरोना को पराजित करेंगे।
आप सबसे अनुरोध है कि बढ़ते हुए संक्रमण से अपने को और अपने परिवार को बचायें।देश के शिक्षामंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना जंग जीत ली है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के मार्गदर्शन एवं उपचार के साथ ही सद्भाव, दुआएं एवं आशीर्वाद भी व्यक्ति को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं जो अस्वस्थ व्यक्ति के लिए दवा की तरह ही स्वस्थ होने में सहायक होते हैं। आप सबसे मिले अपार स्नेह एवं सद्भावनाओं तथा एम्स के चिकित्सकों की मदद से कॉविड संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूँ। इस अपार स्नेह एवं सहयोग के लिए आप सभी का ह्रदय की गहराइयों से आभार। 

देहरादून

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा238383

वहीं उत्तराखंड मे 158903
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये

अभी भी उत्तराखंड में 71174 केस एक्टिव

आज उत्तराखंड में कोरोना के (8390) मामले सामने आये

देहरादून3430
हरिद्वार812
पौड़ी203
उतरकाशी266
टिहरी424
बागेश्वर237
नैनीताल636
अलमोड़ा247
पिथौरागढ़208
उधमसिंह नगर1159
रुद्रप्रयाग271
चंपावत322 चमोली175

आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 118 , ओर टोटल आकड़ा हुआ 3548,