एक्शन में धामी : MBBS इन्टर्न डॉक्टरों का इस्टापेंड बढ़ाकर किया 17000, पिथौगढ़ में एयर एम्बुलेंस होगी नियत, उत्तराखंड में बड़े प्रशासनिक परिवर्तन की रुपरेखा विचाराधीन, डीएम भी बदले जा सकते हैं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के MBBS इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रुपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि #COVID19 के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

यही नहीं आपदा की दृष्टि से से अति संवेदनशील जिले पिथौगढ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो माह के लिये हैलीकॉप्टर की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि, जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो, तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए। आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को स्वीकृति प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित मानकों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में नियत किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

जब से सीएम पुष्कर धामी ने शपथ ली है तभी से  चर्चाएं हैं कि अब जिलों में जिलाधिकारी भी बदलेंगे। क्योंकि जिलों में कई जिलाधकारी वहीं काम कर रहे हैं जो त्रिवेंद्र सरकार में जिलाधिकारी बनाए गए थे तीरथ रावत सरकार ने भी जिलों में बदलाव नहीं किया, चर्चा है कि पुष्कर धामी सरकार शासन से लेकर जिलों में व्यापक फेरबदल कर सकते हैं। समझा जाता है शासन स्तर पर फाइल तैयार हो गई है और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है आपको बता दें प्रदेश के सत्ता संभालने के बाद सीएम धामी निरंतर अधिकारीयों पर अंकुश लगाने कोशिश में हैं। उन्होंने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बदलकर इसके संकेत भी दे दिए जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बदलाव की है कुमाऊं मंडल के आयुक्त को बदल दिया गया सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों से भी परिवर्तन को लेकर जानकारी ली, ऐसे में सरकार की प्राथमिकता लगभग तय है और विकास कार्यों को गति देने की अपनी पसंद के अधिकारियों को जिम्मेदारी देने का मन भी सरकार का है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पहले भी सूची भेजी गई थी लेकिन सूची में बदलाव किया जाना था जिसके बाद फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय को अनुमोदन के लिए सूचि भेज दी गई है माना जा रहा है शीघ्र हस्ताक्षरित कर दी जाएगी।
चमोली 18 जुलाई, 2021 
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरेला पर्व पर मिशन 11 हजार पौधरोपण संकल्प अभियान के तीसरे दिन रविवार को भविष्यबद्री, शुभांई, तपोवन, रिंगी, बडागांव होकर विरही पहुॅचे। जहाॅ ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पूर्व सीएम का स्वागत अभिनंदन किया। सभी स्थानों पर वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हरेला महोत्सव के तहत उन्होंने पूरे राज्य में 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जिसमें से 11 हजार पौध चमोली जिले में लगाई जा रही है। कहा कि संकल्प अभियान के तहत ऐसे पौध लगाए जा रहे है जो दीर्घकाल तक जीवित रहे। पीपल, वट, तिमला आदि तमाम प्रजाति के पौध दीर्घकाल तक जीवित रहने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का काम करते है। इसलिए संकल्प अभियान के तहत वृहद स्तर पर पीपल और वट वृक्ष के पौध लगाए जा रहे है। पौधरोपण अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने विरही में मीडिया से भी वार्ता करते हुए राज्य के विकास के संबध में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, राज्य मंत्री समशेर सिंह, सत्याल, पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र अन्थवाल, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, वृज भूषण गैरोला, राम किशन रावत, पूर्व मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, पूर्व बार काॅउसिंल के अध्यक्ष पृथ्वी राज चैहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।