तीरथ कैबिनेट में १४ विषयों पर चर्चा, बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य, अब छोटे काम पर भी पांच हजार तक सब्सिडी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 14 विषयों पर बातचीत हुई। बैठक में मुख्य रूप से इन प्रस्तावों पर सहमति बनी है…

शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को 5 साल बढ़ाया गया कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय को नुकसान के चलते व्यवसायियों को राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी, पर्यटन उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों 2500 रुपये दो महीने के लिए। ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता। पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च।

वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली हरी झंडी, कोविड में अनाथ बच्चों को लेकर है वात्सल्य योजना

 

कोविड की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अतिशुक्ष्म नैनो उद्ध्यम) योजना को स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा।10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिटी।

केदारनाथ मास्टर प्लान में ळडटछ के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्रसासनिक भवन बनाने की मंजूरी।

हल्द्वानी में अस्पताल में निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था का गठन का फैसला लिया गया।

साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया।

बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य

उच्च शिक्षा की नियमावली में संसोधन, लाइब्रेरियन में 25 बचो का सलेक्शन।

हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 49 लाख माफ किया गया।

बद्रीविशाल क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट ने बद्रीविशाल में सौ करोड़ की लागत से बदरीनाथधाम के पुनर्निर्माण पर बहुत हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि 💐सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई।।💐आज बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ रूपयों की लागत से होने वाले कार्यो की कार्यदायी संस्था को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई।जल्द ही भगवान बद्रीविशाल की भूमि की भव्यता देखने को मिलेगी।
💐भगवान कृपा करें,और यात्रा जल्दी प्रारम्भ हो।💐