चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा कपाट खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी, रूद्रप्रयाग बादल फटने की घटनाओं का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, विधायक महेंद्र भट्ट और भरतसिंह चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव, सांसद बलूनी की प्रेरणादायक पहल-कंसन्ट्रेटर खरीद के लिए सांसद निधि से दिए 50 लाख

14 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। भले इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम आदेशों तक यात्रा स्थगित कर दी गई है। लेकिन कपाट विधिवत रूूप से अपने नियत मुहूर्त में खुलेंगे

आज मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड कपाट खुलने को लेकर गाइडलाइन की जारी कर दी है। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एसओपी जारी करते हुए बताया हैं कि इस एसओपी के तहत चारों धामों के कपाट रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खोले जाएंगे।

 रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटने की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुसने से लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरी ओर बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां भी ग्रामीणों को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा। इधर रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे के बीच जगह-जगह मलबा आ गया इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा नदी में समा गया वाहन में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई मूसलाधार वर्षा के कारण कई लिंक मार्गो पर मलबा आने से मार्ग बंद पड़े हैं। विकास खण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई जिस कारण बाइक में सवार 2 लोगों में एक ने दम तोड़ दिया है । बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरू होते ही जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव में बादल फटने की घटना से ग्रामीण भयभीत हो गए अचानक से आये मलबे के कारण आधा दर्जन घरों में मलबा घुस गया। साथ ही बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने से लोगों ने अपनी जान बचाई दोनों जगहों पर बादल फटने की घटना के बाद आपदा प्रबंधन राजस्व और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची यहां घरों से मलबा हटाने करने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही कई लिंक मार्गो पर गाद आने से वाहन फंस गए हैं वहीं दूसरी ओर विकास खण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक दुपहिया वाहन गाद की चपेट में आ गया बाइक में 2 लोग सवार थे इनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आ गई जिसे जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया व्यक्ति पर गंभीर चोट आने से उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिले में तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में गदेरे उफान पर आ चुके हैं जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है वहीं रुद्रप्रयाग-श्रीनगर राजमार्ग के नरकोटा और सम्राट होटल के बीच ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भारी मलबा आ गया मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन आ गया वाहन में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि वाहन मलबे के साथ बहकर नदी में समा गया मूसलाधार बारिश के कारण श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राजमार्ग जगह-जगह बंद पड़ा है । इस घटना का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग तथा पौड़ी से बातचीत की मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस घटना पर अधिकारियों से नजर बनाए रखने की अपील की है

भाजपा के वरिष्ठ नेता कुशल संगठक बद्रीनाथ के विधायक श्री बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है भगवान बद्री विशाल  से प्रार्थना है कि श्री महेन्द्र भट्ट शीघ्र स्वस्थ हों उम्मीद है कि घरेलू उपचार के साथ ही चिकित्सकों के संपर्क में रहेंगे।

रूद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने हल्का बुखार होने पर covid टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है, वे कुछ दिन घर पर आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
उन्होंने सभी सभी शुभचिंतकों को बताया कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना covid टेस्ट करवाएं। भगवान केदारनाथ से आपके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हैं। 

*कोरोना महामारी से निपटने के लिए अनिल बलूनी ने कंसन्ट्रेटर खरीद के लिए सांसद निधि से दिए 50 लाख रुपए**मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से वार्ता में कंसंट्रेटर की कमी पर हुई थी चर्चा। 

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी उत्तराखंड में ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद में अपनी सांसद निधि से पचास लाख रुपये जारी करेंगे। सांसद बलूनी ने आज मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के साथ कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के साथ सरकार कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ रही है। किंतु संक्रमण की संख्या बढ़ने से सभी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर या कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है।
सांसद बलूनी ने कहा कि वह अपनी सांसद निधि से कंसंट्रेटर ( ऐसा उपकरण जो ऑक्सीजन बनाता है) की खरीद में सहयोग देंगे। इस हेतु अपनी सांसद निधि के नोडल अफसर (जिलाधिकारी पौड़ी) को पत्र लिखकर तत्काल पचास लाख की राशि कंसंट्रेटर की खरीद हेतु जारी करने के निर्देश दिए।
सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में इन उपकरणों से उन मरीजों को राहत मिलेगी जिन्हें शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी होने पर ऑक्सीजन उपकरणों की आवश्यकता होती है। हमारे दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में इनकी ज्यादा जरूरत है।
सांसद बलूनी ने कहा कि वह इस महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता हेतु अनेक संस्थाओं के संपर्क में है और उनका प्रयास है कि शीघ्र ही राज्य के लिए अन्य चिकित्सा संसाधन भी जुटाये जा सकें ताकि अनेक महत्वपूर्ण जीवनों की रक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि इस महामारी में सभी लोग अपना ध्यान रखें, मास्क, सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन करें।