देवप्रयाग में बादल फटने से भारी क्षति कई भवन जमींदोज, कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 25 राज्यों को 8,924 करोड़ किए जारी, कोविड-19 में सहयोग हेतु पंचायत राज विभाग भी आया आगे 1 करोड़ 51 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है कि  कोरोना के खिलाफ लड़ाई हेतु पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 25 राज्यों को 8,924 करोड़ रुपये जारी किया है। इस फंड का उपयोग कोविड महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक विभिन्न रोकथाम संबंधी तथा राहत उपायों के लिए किया जा सकता है।  मंगलवार को बीजापुर सेफ हाउस में पंचायती राज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 हेतु के 1 करोड़ 51 लाख की धनराशि चेक के माध्यम सौंपी गई । मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग के इस पहल की सराहना की गई। सचिव पंचायती राज श्री हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदेश की सभी 13 जिला पंचायतों ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपए की धनराशि एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने वेतन से 51 लाख यानी कि कुल एक करोड़ 51 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपे गए। देवप्रयाग में बादल फटने की घटना ने पूरी तबाही मचा दी। तेज बारिश के साथ देवप्रयाग में बादल फटा जिसमें देखते ही देखते कई मकान चपेट में आ गये। बादल फटने से देवप्रयाग स्थित आईटीआई भवन व कई निजी भवनों इस भयंकर त्रासदी में समा गए हैं। उत्तराखंड के देवप्रयाग में कुदरत का कहर टूटा मंगलवार को यहां बादल फटने से एक सरकारी इमारत समेत कुछ दुकानों के इसकी चपेट में आने का वीड‍ियो भी सामने आया है। ज‍िसमें बादल फटने के बाद तेज बहाव को सामने आने वाली हर चीज को न‍िशाना बनाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद इलाके में काफी गाद जमा हो गयी, पुलिस दल समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं,अब तक क‍िसी भी तरह की कोई जनहानि की कोई सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी से  वार्ता कर क्षति का विवरण जाना हैै और हर संभव सहायता का निर्देश दिया।