फोटो आफ दि डे, भव्य कुंभ की मौनी आमावास्या पर ऐतिहासिक और अद्भुत छवियां, कुछ छवि चित्र तो अपने आप में पूरी कथा हैं, मुख्यमंत्री ने कहा आभार सबका

महाकुंभ 2021 #आस्था और #कर्त्तव्य एक साथ

रिपोर्ट ✍️हरीश मैखुरी 

महाकुंभ पर्व 2021 में मौनी आमावास्या के पर प्रस्तुत तस्वीर तैरती देख में शौर्य से भर आया। फोटो में देखा की अपनी ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी मणिकांत मिश्रा गंगा में डुबकी लगा रहे संत-महात्माओं के बीच कर्तव्य परायणता निभा रहे हैं। इसी पहचान तो उत्तराखंड पुलिस की भिन्न है वास्तव में यह तस्वीर अविस्मरणीय और अनुकरणीय हैं।

हरिद्वार के भूपतवाला चौक में पुलिस और सीआरपी के जवानों का कड़ा पहरा था। जो यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटे थे। महाकुंभ में तैनात सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कर्मियों से कहासुनी करने की बजाय सभ्य और राष्ट्र वादी होने का परिचय दें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि “आज हरिद्वार कुंभ 2021 का दूसरा शाही स्नान कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए दिव्यता व भव्यता के साथ संपन्न हुआ।नागा बनने से पहले सभी साधु अपना अंतिम संस्कार भी स्वयं ही कर देतेे हैं

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा सुरक्षित और सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार। आज हुए शाही स्नान में अखाड़ों के संत समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। शाही स्नान के समापन तक करीब 35 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। प्रदेश में टीका उत्सव के लिए व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। टीकाकरण को जनपद से लेकर ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए भारत सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए हृदय से आभार।

“New year पर 15 दिन पहले शुभकामनाएँ करते थे पर कल से जब अपना हिन्दू नववर्ष लग रहा है तो क्यों नहीं शुभकामनाएँ भेज रहे हैं?
चलो हम शुभकामनाएँ देना शुरू करें ।

🍁”रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें…”🍁
🍁आप को 13 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवतसर2078 के लिए शुभकामनाएं।
🎈🎂🎈🎂🎈🎂🎈🎂🎈🌹🍫💐🌹🍫